अर्वाचीन INDIA स्कूल की नन्ही बालिकाओं ने धारण किया नौ देवियों का स्वरूप

 अर्वाचीन INDIA स्कूल की नन्ही बालिकाओं ने धारण किया नौ देवियों का स्वरूप

स्कूल में विद्यार्थियों ने लिया गरबारास का आनंद, 

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क.

नवरात्री त्यौहार का लेकर अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने मिल रहा है।



जहां एक ओर स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वहीं नन्हें बालक बालिका भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। ऐसा ही कुछ नज़ारा नवरात्रि के चौथे दिन गुरूवार को अर्वाचीन परिसर में देखने मिला। जहां सुबह से ही माता रानी के नन्हें मुन्नें भक्त माता के नौ रूपों का स्वरूप लेकर स्कूल पहुंचे।

जिसमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धीदात्री माता का रूप लेकर नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी, ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2 की छात्राओं ने मातारानी का सुंदर रूप एवं वस्त्र धारण किए। वहीं अन्य विद्यार्थी पारंपरिक पोशाक में गरबारास करते नजर आए। जिन्हें डायरेक्टर राखी मिश्रा एवं एकेडमिक हेड दीप्ति पोढियन ने काफी सराहना की। वहीं नीव इंचार्ज गुंजन मोटवानी, करूणा सांकले, महिमा खारका, निकीता बलवानी, कृतिका खंडेलवाल, श्वेता साबलानी, स्वाती जैन, पुनम मौर्य, पिंकी जैसवानी, सोनाली देवकर सहित अन्य शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के साथ गरबारास किया। इसी प्रकार शुक्रवार को अर्वाचीन इंडिया स्कूल में स्कूल ग्रुप आधार पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें यर्जुर, शाम, अर्थव, ऋग सभी चारों ग्रुप के विद्यार्थियों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा