वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली,ईद,गुरुपर्व मिलन समारोह एवम शपथ विधि समारोह 12 नवंबर को

 वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली,ईद,गुरुपर्व मिलन समारोह एवम शपथ विधि समारोह 12 नवंबर को


निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क

खंडवा।वस्त्र विक्रेता संघ,खंडवा का दीपावली,ईद,गुरुपर्व मिलन समारोह आगामी 12 नवंबर शनिवार रात्रि 9:00 बजे से होगा। इसी कार्यक्रम में


नवागतअध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह भी होगा। वस्त्र विक्रेता संघ के प्रवक्ता कमल नागपाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक में बुधवार दोपहर लिया गया।

बुधवारा बाजार में संपन्न बैठक में यह तय किया गया कि 12 नवंबर रात्रि 9:00 बजे से यह गरिमामय आयोजन एवम मिलन समारोह होगा।जिसमें अध्यक्ष गणेश गुरबानी अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ग्रहण करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल रहेंगे,वही विशेष अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक श्री देवेंद्र वर्मा,महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव,इंदौर के वरिष्ठ वस्त्र व्यवसाई एवं समाजसेवी श्री जवाहरलाल सोमानी रहेंगे।


द्वितीय सत्र में शपथ विधि समारोह



द्वितीय सत्र में शपथ विधि समारोह होगा।शपथ अधिकारी पूर्व निमाड़ चेंबर


ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह उबेजा रहेंगे।

संस्था के निवृत्तमान अध्यक्ष श्री हरमिंदर सिंह छाबड़ा,आसन्न पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव शाहउपाध्यक्ष श्री रवि शाह,कोषाध्यक्ष श्री राजीव बाहेती आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


सर्वाधिक सक्रिय सदस्य होंगे सम्मानित


उल्लेखनीय है कि वस्त्र विक्रेता संघ के नवीन सत्र हेतु अध्यक्ष श्री गणेश गुरबानी,सचिव एम यूनुस, और कोषाध्यक्ष राजीव बाहेती सर्व सहमति से चुन लिए गए हैं। शेष पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा भी इसी कार्यक्रम में की जाएगी। वहीं निवृत्तमान अध्यक्ष श्री छाबड़ा अपने कार्यकाल के दौरान सर्वाधिक सक्रिय रहने वाले सदस्यों को सम्मानित भी करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा