बुरहानपुर की आरती ने जीता मिसेज महाराष्ट्र का खिताब
बुरहानपुर की आरती ने जीता मिसेज महाराष्ट्र का खिताब
NimadPrahari
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
. खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करेंं 9977766399
बुरहानपुर . की बिटिया ने रचा इतिहास जीता मिसेज महाराष्ट्र खिताब-- आरती महाजन
बेटियां ब्याहने के बाद अपने दोनों कुल का नाम आगे बढ़ाती है इसी बात को चरितार्थ
किया है बुरहानपुर के ग्राम लोनी की बेटी आरती महाजन ने ।उन्होंने 2 दिन पूर्व मिसेज महाराष्ट्र का खिताब जीतकर शहर और परिवार का नाम रोशन किया है।
यह खिताब उन्हे पुणे में बॉलीवुड की प्रख्यात हीरोइन संगीता बिजलानी के हाथों मिला। दरअसल आरती बुरहानपुर के ग्राम लोनी के परिवार युवराज महाजन और अंजलि महाजन के परिवार में जन्मी और बुरहानपुर में ही पली-बढ़ी है ।शादी के बाद वे महाराष्ट्र चली गई, पुणे में आयोजित इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की 60 महिलाओं ने हिस्सा लिया था
लेकिन आरती ने प्रत्येक राउंड में अपने आप को बेहतर साबित करते हुए फाइनल राउंड में अपना स्थान बनाया ।वहां उनसे जो सवाल किया उसका जवाब उन्होंने बड़े बेहतर तरीके से दिया इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया। एक निजी फाइव स्टार होटल में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में आरती को ₹50000 से भी ज्यादा के पुरस्कार प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने पिछले कुछ महीनों से कड़ी मेहनत की थी और उन्होंने अपने मेंटर्स अंजना और मास्करेनास को भी धन्यवाद ज्ञापित किया
आरती महाजन ने निमाड़ प्रहरी समाचार-पत्र को चर्चा में बताया
"महाराष्ट्र पूणे में स्थापित दीवा पेजेंट्स के सीजन 6 के अंतर्गत यह प्रतियोगिता की हयात रिजेंसी मे की गई,
जो विवाहित महिलाओं को एक अमूल्य प्लेटफार्म प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इसके संचालको अंजना मास्करेनास एवं कार्ल मास्करेनास का आरती महाजन, बहुत-बहुत धन्यवाद करती है, इन्हीं के मार्गदर्शन में यह खिताब जीत पाई है !
जो विवाहित महिलाओं को एक अमूल्य प्लेटफार्म प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इसके संचालको अंजना मास्करेनास एवं कार्ल मास्करेनास का आरती महाजन, बहुत-बहुत धन्यवाद करती है, इन्हीं के मार्गदर्शन में यह खिताब जीत पाई है !
इस प्रतियोगिता में संगीता बिजलानी के साथ विनय अराह्रा,विद्या तिवारी प्रियदर्शनी साहू ,श्वेता जुमानी, डॉ लीना गुप्ता, सिसिलिया सान्याल, केरेन टेरी रजा, और कार्ल मास्करेनास जैसी बड़ी हस्तियां बतौर जजेस शामिल थी।"
आरती महाजन बुरहानपुर के कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर महाजन की भतीजी है उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के सागर महाजन,अजय सिंह रघुवंशी, दुर्गेश शर्मा, दिनेश शर्मा ,भास्कर महाजन ,रफीक गुल मोहम्मद, कमलेश शाह ,राजेश भावसार, पंकज पलोड़, सुरेश महाजन, जयपाल नवानी,लखू टिल्लानी, आदि साथियों ने बधाई प्रेषित की है निमाड़ प्रहरी न्यूज़़ नेटवर्क उज्जवल भविष्य की कामनाा करता है!




Comments
Post a Comment