मंत्री उषा ठाकुर ने किया गायकों को सम्मानित

 मंत्री उषा ठाकुर ने किया गायकों को सम्मानित

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क

भोपाल। भोपाल मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं लायंस क्लब खंडवा द्वारा स्वर सम्राट किशोर कुमार की


पुण्यतिथि के अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने विजेता गायकों को पुरस्कृत किया। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और लायंस क्लब ओजस खंडवा द्वारा तीन दिवसीय गायक कलाकारों की प्रतियोगिताएं करायी गयी थी। जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता को 11000, द्वितीय विजेता को 5000 और तृतीय विजेता को 3000 रूपए दिए। 

कार्यक्रम में श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद खंडवा श्रीमती अमृता अमर यादव, महापौर खंडवा, विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, श्रीमती कंचन मुकेश तन्वी, जिला अध्यक्ष पंचायत,


अध्यक्ष नगर पालिका निगम खंडवा श्री अनिल विश्वकर्मा, श्री सुनील जैन सांसद प्रतिनिधि खंडवा, श्री जयवंत ठाकरे प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश मीडिया संघ भोपाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक खंडवा बालाजी ग्रुप श्री रितेश गोयल ने की।


 

जयवंत ठाकरे 

प्रदेश अध्यक्ष 

मध्य प्रदेश मीडिया संघ भोपाल 

मो. 98260 26451

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा