बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन
बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
रेल प्रशासन द्वारा बीना से कटनी मुड़वारा स्टेशनों के मध्य सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के
लिए दिनांक 21.10.2022 से अगली सूचना तक गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह मेमू स्पेशल ट्रेन मेमू ट्रेन नम्बर 61603/61604 के स्थान पर चलाई जा रही है
गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.10.2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 10.20 बजे प्रस्थान कर, 16.50 बजे कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा - बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.10.2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटनी मुड़वारा स्टेशन से 17.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.40 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।
यह गाड़ी दिनों दिशाओं में मालखेड़ी, बघोरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआखेड़ा, ईसरवारा, नरियावली, रतोना, सागर, मकरोनिया, लिढोरा खुर्द, गिरवर, दंगीधार, गनेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, गोलापट्टी, सगोनी, रतनगांव, सलैया, बखलेटा, रीठी, पाटौहा, हरदुआ एवं मझगवां फाटक स्टेशनों पर रुकेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी,
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

Comments
Post a Comment