कलेक्टर-एसपी ने सलकनपुर मंदिर परिसर का किया निरीक्षण

 ▪︎कलेक्टर-एसपी ने सलकनपुर मंदिर परिसर का किया निरीक्षण


 ▪︎चोरों के धरपकड़ की कार्यवाही तेजी से जारी


 ▪︎ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिस कर्मी निलंबित


 ▪︎मंदिर पुजारी ने दी पुलिस को चोरी की सूचना


▪︎स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को पुख्ता करने डबल लॉक सिस्टम लगाने का निर्णय


                  गत रात्रि 14 नवम्बर को सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी की घटना के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बैठक आयोजित कर स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए डबल लॉक


सिस्टम लगाने तथा नगद राशि को नियमित रूप से बैंक में जमा कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली ने भी मंदिर परिसर का निरीक्षण कर चोरों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए गए।


 ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित


सलकनपुर देवी धाम में चोरी की घटना के समय अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने एवं सलकनपुर मंदिर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।  एसपी श्री अवस्थी ने 18वी वाहनी विसबल शिवपुरी के एक प्रधान आरक्षक एवं चार आरक्षको को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।


 पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने प्रधान आरक्षक 151 श्री लाल सिंह, आरक्षक 138 श्री आलोक भदौरिया, आरक्षक 217 श्री गौरव गुर्जर, आरक्षक 475 श्री श्यामसिंह मरकाम, आरक्षक 90 श्री पुष्पराज शर्मा को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कंपनी मुख्यालय कैंप सीहोर रहेगा।


 मंदिर पुजारी ने दी पुलिस को चोरी की सूचना


सलकनपुर मंदिर के पुजारी श्री प्रमोद उपाध्याय की सूचना पर रेहटी थाने में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। रेहटी पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457 एवं 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर धरपकड़ की कार्यवाही जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा