राहुल गांधी का गुरुद्वारा एवं दरगाह हकीमी का दौरा विरोध के चलते निरस्त?
राहुल गांधी का गुरुद्वारा एवं दरगाह हकीमी का दौरा विरोध के चलते निरस्त?
बुरहानपुर । भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश के साथ ही विवादों का दौर प्रारंभ हो गया है। ज्ञात हो एक दिवस पूर्व हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी के
वीर सावरकर पर दिए बयान पर शहर में विरोध प्रदर्शन किया एवं पुलिस थाने मे पहुंचकर राहुल गांधी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करने की मांग करी।
वीर सावरकर पर दिए बयान पर शहर में विरोध प्रदर्शन किया एवं पुलिस थाने मे पहुंचकर राहुल गांधी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करने की मांग करी।
राहुल गांधी के तय कार्यक्रम में गुरुद्वारा बड़ी संगत एवं दरगाह-ए-हकीमी का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त हो गया जिससे शहर में चर्चा है कि कहीं यह हिंदू संगठनों के विरोध के फल स्वरुप तो नहीं हुआ है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू संगठनों ने एक दिवस पूर्व गुप्त बैठक का आयोजन किया था जिसमें राहुल गांधी को काले झंडे दिखाना तय हुआ था। उसी के मद्देनजर हिंदू जागरण मंच, हिंदू महासभा एवं श्री ईश्वर हनुमान मंदिर समिति के सदस्य बड़ी संख्या में बुधवार को गुरुद्वारे के सामने राहुल गांधी के आने से पूर्व एकत्रित हुए थे। खुफिया विभाग को जैसे ही इसकी सूचना प्राप्त हुई राहुल गांधी के तय कार्यक्रम मे फेर बदल कर दिया गया।
बाद में संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी करते हुए ठा प्रियांक सिंह, दिनेश सुगंधी, महेश सिंह चौहान, मयूर महाजन ने राहुल गांधी के दरगाह-ए-हकीमी नहीं पहुंचने को हिंदुत्व की जीत बताते हुए कहा की अगर राहुल गांधी को धर्म स्थलों में आना ही था तो इच्छेश्वर हनुमान मंदिर को भी सम्मिलित करते और वहां भी माथा टेकने जाते केवल हिंदू मंदिर को छोड़कर अन्य सभी धर्म स्थलों पर जाने का कार्यक्रम तय करने के विरोध में राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने वाले थे परंतु राहुल गांधी को भनक लग गई और वह नहीं आए फिर भी लोगों को राहुल गांधी की तुष्टिकरण की नीति का पता तो चल ही गया।
Attachment aswell.

Comments
Post a Comment