विधिक जागरूकता शिविर नगर परिषद शाहपुर कार्यालय के सभाकक्ष में आज

 विधिक जागरूकता शिविर नगर परिषद शाहपुर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क

विधिक जागरूकता शिविर नगर परिषद शाहपुर कार्यालय के सभाकक्ष में आज दिनांक 30/11/2022 को दोप. 12:00 बजे से आयोजित किया गया जिसमें दीप


प्रज्वलित कर माता सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात  भारतीय संविधान एवं मूल अधिकार, कर्त्यव्य, महिलाओं के अधिकार, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण आर्थिक विकास, तथा महिलाओं के लिये बने कानुन कौषल उन्नयन, डिजिटल साक्षरता आदी पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधिष एवं सचिव श्रीमान आसुतोष शुक्ला जी, विषेष अतिथि महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सूमन पिल्लई जी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माडेक जी, अधिवक्ता रिसोर्स पर्सन लीगल श्री अब्दूल वसीम खान जी, आदी द्वारा अपने विचार व्यक्त कर महिला सषक्तिकरण पर प्रकाष डाला गया एवं समझाईष दी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमति साधना वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष रजनी गोपाल चौधरी जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे.पी.गुहा जी, किषोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री संदीप शर्मा जी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सलूजा जी, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमति रजनी गट्टानी जी, किषोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमति बेला तारकष जी एवं नगर की लगभग 200 महिलाएं आदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल श्री जगन्नाथ महाजन जी द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा