मंगलवार को नेपानगर जागृति कला केंद्र द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर नेपानगर द्वारा
मंगलवार को नेपानगर जागृति कला केंद्र द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर नेपानगर द्वारा नेपानगर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत 2रा दिवस हस्ताक्षर अभियान
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
. खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399
चलाया गया। चाईल्ड लाईन केंद्र समन्वयक सुनील शिंदे द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चाइल्डलाइन द्वारा दिनांक
14 नवंबर 2022 से 21 नवंबर 2022 तक चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह मनाया जाना है, इस सप्ताह में सातों दिन अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा।कार्यक्रम के
प्रारंभ में चाइल्डलाइन टीम द्वारा सभी अतिथियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।इसके पश्चात चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का उद्देश्य बताया गया।बाल संरक्षण क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों द्वारा एक साथ मिलकर बच्चों के लिए कार्य करना है इसी उद्देश्य के साथ सभी ने संकल्प लिया की बाल हित मे हर संभव प्रयास करेंगे। आरपीएफ उपनिरीक्षक एनएस पाटिल जी द्वारा चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना करते हुए भिविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात उपस्थित प्रभारी अधिकारियो,कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की गई।
इस दौरान रेलवे स्टेशन नेपानगर उपधीक्षक राजेश कुमार जी,विक्की पवार जी, आरपीएफ उपनिरीक्षक एनएस पाटिल जी,
आरक्षक रामलाल मीणा,सलीम तड़वी, जे एस महाजन, जीआरपी हेड कांस्टेबल दयाराम जी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। चाइल्ड लाइन सब सेंटर नेपानगर से कोऑर्डिनेटर सुनील शिंदे,टीम मेंबर मुकेश मेढे,प्रीति सेलेकर,मोनिका कैथवास उपस्थित थे।




Comments
Post a Comment