आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग आज
आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग आज
बुरहानपुर। आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का प्रति गुरुवार होने वाला सत्संग आज रात्रि 9 बजे महाजनापेठ में शंकर टाकिज के पास संस्था सदस्य दीपक
अदमने के दुकान परिसर मेंरखा गया है। केंद्र प्रमुख व प्रशिक्षक संतोष देवताले एवं राम अग्रवाल ने बताया कि सत्संग में व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भरत श्रॉफ, विजय मेहता, राजरानी मेहता, राजेंद्र पवार, मुकेश मगरे, दीपाली पंडित ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति पर आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे। संसथा से जुडे चंपालाल धनगर ने बताया कि सत्संग में साधकों को गुरुवाणी में ध्यान क्रिया भी कराई जाएगी। आगामी माह में पहली बार आयोजित हो रहे दो दिवसीय शक्ति क्रिया शिविर की जानकारी भी साधकों को प्रदान की जाएगी। संस्था से जुड़े रविंद्र पंडित धर्मेंद्र जडिया, लक्ष्मण मित्तल, योगेश श्रॉफ ने समस्त संस्था सदस्यों और नगर वासियों से सत्संग में उपस्थिति का आग्रह किया है।

Comments
Post a Comment