- Get link
- X
- Other Apps
बुरहानपुर के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर और खंडवा के प्रख्यात शायर औरंगाबाद महाराष्ट्र में आज होने वाले ऑल इंडिया मुशायरा/कवि सम्मेलन में करेंगे शिरकत। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दुआ फैशन की तत्वधान में एक शाम आवाम के नाम आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा वह कवि सम्मेलन आज दिनांक 19 नवंबर शनिवार शाम 7:00 बजे से आमखास मैदान औरंगाबाद में जनाब ख़ान शहीम (औरंगाबाद) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है, जिसमें बुरहानपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर नईम अख्तर खादिमी और खंडवा के प्रख्यात शायर सुफियान क़ाज़ी शिरकत करेंगे। शायरों में नदीम शाद देवबंद लता हया मुंबई ताहिर फ़राज़ रामपुर, संपत सरल जयपुर, मोहतरमा अंजुम रहबर भोपाल, इरफ़ान जाफरी मुम्बई, सालिम सलीम दिल्ली, सुनील कुमार तंग बिहार, अज़म शाकिरी एटा, मीर मोहतशिम अली औरंगाबाद,अता हैदराबादी, अल्तमश अब्बास रुड़की को आमंत्रित किया गया है। इस मुशायरे का संचालन अबरार काशिफ अमरावती करेंगे।
- Get link
- X
- Other Apps

Comments
Post a Comment