पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय मे परपरागत खेलो का आयोजन किया गया |

 

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय मे परपरागत खेलो का आयोजन किया गया

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के अंतर्गत खेलो को प्रोत्साहित करने हेतु शासन के निर्देशानुसार पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय मे परपरागत खेलो का आयोजन किया गया |


संस्था के क्रीडा अधिकारी विकास मोहे ने बताया कि उक्त आयोजन के अंतर्गत किक्रेट , वालीबॉल , शतरंज , टेबल टेनिस , खो - खो, कबड्डी, रस्साकशी ,

रिले दौड , बोरा दौड , खजाने कि खोज खेलो की प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय मे किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल ने बताया कि स्वदेशी खेलो के द्वारा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य , मनोरंजन , साहस , बुद्धिमता आदि को बढावा देने तथा स्वदेशी खेलो के प्रति रुचि जगाने के लिए यह आयोजन किया गया | अधिकांश भारतीय स्वदेशी खेलो के लिए किसी प्रकार के संसाधनो की आवश्यकता नही होती है। विद्यार्थियों ने स्वदेशी खेलो मे उत्साहपर्वक भाग लेकर प्रतियोगिता मे अपनी हिस्सेदारी दर्ज कि।

संस्था सचिव प्रज्ञान गुप्ता, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल,


प्रबंधक सतीश पटेल एवं क्रीडा अधिकारी विकास मोहे ने सभी विद्यार्थी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा