पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में चल रहे वार्षिकोत्सव "युवाम" के तीसरे दिन "कल्चरल डे" सेलिब्रेट किया गया

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जम कर झूमे कॉलेज स्टूडेंट

निमाड़ प्रहरी. न्यूज़ नेटवर्क. खबरों विज्ञापन  संपर्क करें--9977766399

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में चल रहे वार्षिकोत्सव  "युवाम" के तीसरे दिन "कल्चरल डे" सेलिब्रेट किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य डांस, गायन, वादन एवम ड्रामा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ , जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नीलेश दुबे नगर निगम आयुक्त, खंडवा रहे। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती मीना रामपाल सिंह जनपद अध्यक्ष खंडवा, श्री अनिल विश्वकर्मा नगर निगम अध्यक्ष खंडवा, श्री रामपाल सोलंकीजी,दी निमाड़ एजुकेशनल सोसाइटी परिवार के सदस्य श्रीमती रुचिता गुप्ता एवं सुश्री प्राची गुप्ता  उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम ने अपने उदबोधन द्वारा विद्यार्थियों को उत्साहित किया। कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिताओं के  निर्णायक श्री अभिषेक गोस्वामी, श्रीमती उपासना देसाई, एवम भावना बरोले रही। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक अमित शर्मा एवम विद्यार्थी मृदुल जैन, अनुराग सोनतले, हर्षित सोनी, याशिका मीरचंदानी, मेधा जौहरी, वृहत अतखडे, महक भावसार एवम सबा अगवान द्वारा किया गया। 

महाविद्यालय प्रबंधक श्री सतीश पटेल सर द्वारा बताया गया कि वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन दिनांक


24 जनवरी को पुरुस्कार वितरण के पश्चात इंटरनेशनल सिंगर पंक खम्बिया द्वारा लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस दिया जायेगा, जो कि दुबई जैसे कई देशों में लाइव परफॉर्मेंस दे चुके है और खंडवा में पहली बार ऐसा लाइव आयोजन होने जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा