पीसीजी कॉलेज वार्षिक उत्सव का समापन लाइव म्यूजिकल बैंड के साथ हुआ।

 पीसीजी कॉलेज वार्षिक उत्सव का समापन लाइव म्यूजिकल बैंड के साथ हुआ।

निमाड़ प्रहरी 

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में चल रहे वार्षिकोत्सव का समापन पुरुस्कार वितरण एवम लाइव बैंड परफॉर्मेंस के साथ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता यादव महापौर खंडवा रही, विशेष अतिथि डॉ आर आई सिसोदिया डीन कृषि महाविद्यालय रहे।


कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम के द्वारा महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।


संस्था सचिव प्रज्ञान गुप्ता सर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।

 मुख्य अतिथि एवम विशेष अतिथियों ने  जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय,विश्वविद्यालय स्तरीय विभिन्न खेल कूद गतिविधिया क्रिकेट,फुटबाल,खो-खो , ताइक्वांडो, एथलीट्स, बैडमिंटन आदि में विजेता एवं उपविजेता रहे विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवम मेडल से सम्मानित किया। 

महाविद्यालय में हो रहे चार दिवसीय वार्षिकोत्सव की कार्यक्रम प्रभारी प्राध्यापिका श्रीमती राजेश्वरी पाटीदार रही। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक अमित शर्मा द्वारा किया गया।

 वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन पुरुस्कार वितरण के बाद इंटरनेशनल सिंगर पंक खम्बिया


 के लाइव परफॉर्मेंस के साथ विद्यार्थी जम कर झूमे। पंक खम्बिया द्वारा गाये गानों रब्बा ने तुझको बनाने में, गुलाबी आँखे तेरी, सावन में लग गयी आग और ऐसे कई गीतों पर विद्यार्थी खूब नाचे और झूमे। महाविद्यालय प्रबंधक सतीश पटेल सर ने बताया कि खंडवा में इस तरह का यह पहला आयोजन है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा