द निमाड़ एजुकेशनल सोसायटी में फन फेयर का आयोजन हुआ

 फन फेयर का आयोजन...

द निमाड़ एजुकेशनल सोसायटी में फन फेयर का आयोजन हुआ 

निमाड़ एजुकेशनल सोसायटी में फन फेयर का आयोजन हुआ जिसमें पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय, श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता कन्या विद्यालय, अरविंद कुमार नितिन कुमार शाला के विद्यार्थियों के द्वारा कई प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाये गये


। फन फेयर के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नीता जायसवाल जे जे हॉस्पिटल एवम विशेष अतिथि डॉ निकिता जायसवाल रही। फन फेयर में सयोंजक

शिक्षक श्रीमती निशा जैन, श्रीमती कविता रमानी, महावीर जैन एवम हुसैन बेगवाला रहे। फन फेयर में पीसीजी कॉलेज में बेस्ट स्टाल का अवार्ड बीएड के विद्यार्थियों को मिला जिनका व्यंजन पाव भाजी था।

एस बी जी स्कूल में बेस्ट स्टाल का अवार्ड आलू बड़ा को एवम अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल में बेस्ट स्टाल का अवार्ड भेल को प्राप्त हुआ। पहला स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सोसायटी परिवार की सदस्या सुश्री प्राची गुप्ता मेडम द्वारा पुरुस्कार वितरित किये गये। विजेता विद्यार्थियों को पीसीजी कॉलेज प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम,  श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता कन्या स्कूल की प्राचार्या डॉ वंदना तिवारी मेडम, अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल की प्राचार्या सुश्री शकुंतला नागोत्रा मेडम एवम प्रबंधक सतीश पटेल सर ने बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा