अध्यक्ष डॉ. फौजिया सोडावाला एवं जायंट्स कार्यकारिणी ने 2023 की शपथ ग्रहण की ;
अध्यक्ष डॉ. फौजिया सोडावाला एवं जायंट्स कार्यकारिणी ने 2023 की शपथ ग्रहण की ;
बुरहानपुर नि.प्र.- जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर की वर्ष 2023 की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह लालबाग स्थित निजी होटल के सभागृह में मथुरा नगरी से पधारे जायंट्स विश्व
उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी ,माँ अहिल्या की नगरी इंदौर से पधारे 2023 के फेडरेशन 7 अध्यक्ष गोविन्द गोयल ,यूनिट 2 डायरेक्टर श्री अनिल व्यास एवं जिला बुरहानपुर से फेडरेशन 7 म.प्र. कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र जैन के आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ l
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन , जायंट्स प्रार्थना के साथ हुआ l
आगन्तुक अतिथियों का पुष्पहारो से स्वागत सदस्यों द्वारा किया गया l इस अवसर पर जायंट्स 2023 की कार्यकारिणी को शपथ यूनिट 2 डायरेक्टर अनिल व्यास इंदौर द्वारा सर्व श्री उपाध्यक्ष डॉ हर्ष वर्मा ,
उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल , प्रशासन संचालक सुनील शाह , वित्त निर्देशक मेहुल जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य कैलाश अग्रवाल , डॉ अशोक गुप्ता , महावीर प्रसाद बांदिल , सुनील सलूजा , डॉ किरण सिंह , मंगला दुबे के साथ साथ जायंट्स परीवार में शामिल तीन नये सदस्य अंजू कटकवार , अरुण जोशी , डॉ रमेश शर्मा धुँआधार को दिलाई गई l जायंट्स 2023 की अध्यक्ष डॉ फौजिया सोडावाला को शपथ फेडरेशन 7 अध्यक्ष गोविन्द गोयल द्वारा दिलाई गई l इस अवसर पर पूर्व व् वर्तमान अध्यक्ष डॉ फौजिया सोडावाला के द्वारा 2022 अपने कार्यकाल में जायंट्स साथियों के द्वारा दिए गये सहयोग हेतु अवार्ड से उपस्थित अतिथियों के करकमलो से सम्मानित किया गया l
जायंट्स शपथ विधि समारोह को संबोधित करते हुए जायंट्स विश्व उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी ने कहा की सेवा करने का अवसर हर किसी के
भाग्य में नही होता किन्तु जिसके भाग्य में सेवा प्रदान करने का अवसर प्राप्त होता है l वह व्यक्ति स्वयम के द्वारा या जायन्ट्स जैसी सामाजिक संस्थाओ से जुड़कर सेवा कार्यो को क्रियान्वित कर आवश्यक पात्रधारियों को लाभान्वित कर संस्था के माध्यम से कार्य कर लाभान्वित करता है l
इस समारोह को संबोधित करते हुए फेडरेशन 7 के अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने कहा की
जायंट्स साथियों के सहयोग से मिलकर उन लोगो को जिन्हें आवश्यकता है ऐसे क्षेत्रो में जाकर जब वह कार्य कर उन लोगो को लाभ पहुचाते है स्वयम मेम्बर के साथ लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति को भी शांति और सुकून महसुस होता है यही जायंट्स का मुख्य उद्देश्य है l
सभी अतिथियों को जायंट्स बुरहानपुर के सदस्यों द्वारा भावभीना पुष्प द्वारा स्वागत किया गया l कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शोभा चौधरी , सदस्य सुमेरा अली ,प्रेमलता साकले उपस्थित थे l कार्यक्रम का सफल व् सुंदर संचालन डॉ यास्मिन हसन सायकलवाला ने किया l अंत में उपस्थित अतिथियों व् समस्त साथियों का आभार डॉ किरण सिंह ने माना l





Comments
Post a Comment