सांसद खेल महोत्सव के क्रिकेट मैच मे बुरहानपुर विधानसभा ने बागली विधानसभा को मात देते हुए 29 रनो से जीत दर्ज
सांसद खेल महोत्सव के क्रिकेट मैच मे बुरहानपुर विधानसभा ने बागली विधानसभा को मात देते हुए 29 रनो से जीत दर्ज
निमाड़ प्रहरी
. खंडवा लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभाओं मे आयोजित सांसद खेल महोत्सव जारी था,जिसमे फुटबाल,बैटमैनटन, खो खो,कब्बड़ी एवम टेनिस क्रिकेट मैच खेले गए।
सांसद खेल महोत्सव के अंतिम चरण मे ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम मे क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया,उपरोक्त जानकारी देते हुए नरेंद्र पाटिल ने बताया कि,कई दिनों से जारी प्रतियोगिता मे बुरहानपुर विधानसभा ने बागली विधानसभा को 29 रनो से परास्त किया। इस जीत के साथ ही बुरहानपुर टीम ने ट्राफी एवम राशि रुपए 77777/...अपने नाम कर ली।खंडवा लोकसभा के सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने सभी खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि,
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान.श्री.नरेंद्र जी मोदी के द्वारा लोकसभा क्षेत्र वार विभिन्न प्रतियोगिता कराने का एकमात्र सपना है, कि स्वस्थ भारत एवम विकसित भारत का निर्माण हो ओर स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता होती है।जो कि केवल खेलो के माध्यम से पूर्ण हो पाता है। मैं सभी खिलाड़ियों शुभ कामना देता हु,साथ सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का भी आभार व्यक्त करता हू। ज्ञात होवे की सांसद खेल महोत्सव के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन जैसे फुटबॉल,क्रिकेट,बैटमेंटेंन, कबड्डी एवम खो खो आदि किया गया।टेनिस क्रिकेट खेलों में लगभग 600 टीमों ने प्रतियोगिता मे शिरकत की थी, सभी विधानसभा वार खेलते हुए सेमीफाइनल मे हुए रोमांचक मुकाबले मे बागली विधानसभा की टीम ने बड़वाह विधानसभा की टीम को मात देते हुए फाइनल मे प्रवेश किया था, बुरहानपुर विधानसभा की टीम पहले ही फाइनल मे पहुंच चुकी थी। रविवार को खेले गए फाइनल मैच मे मुख्यातिथि के रूप लोकसभा के लोकप्रिय सांसद मान.ज्ञानश्वेर जी पाटिल, जिला कलेक्टर सुश्री भव्या जी मित्तल, जिला पुलिस कप्तान श्री.राहुल जी लोढ़ा,बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी जी पटेल,सांसद प्रतिनिधियों से सर्वश्री .मनोज जी टंडन,पंकज जी नाटाणी,युवा नेता श्री.गजेंद्र जी पाटिल, नरेंद्र जी पाटिल,श्री.ईश्वर जी चौहान,नगर निगम के एम आई सी सदस्य श्री. भरत जी इंगले,सागर जी मराठा एवम आयोजक समिति ने पहले फाइनल की टीमों का परिचय प्राप्त किया। इस फाइनल मे मैच मे बुरहानपुर विधानसभा ने खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर मे 8 विकेट खोते हुए मात्र 68 रनो का लक्ष्य बागली टीम को दिया, छोटे 68 रनो का लक्ष्य पार करने उतरी बागली विधानसभा की टीम बुरहानपुर टीम के बॉलर का सामना ना करते हुए बागली टीम ने मात्र 7 ओवर खेलते हुए केवल 41 रन ही बना पाई इस प्रकार बुरहानपुर टीम ने 29 रनो से जीत दर्ज कराते हुए भारी भरकम प्रथम पुरुस्कार की राशि के साथ ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया। बागली विधानसभा टीम ने द्वितीय स्थान पर संतोष करते हुए राशि रुपए 33333/... प्राप्त की । सांसद खेल महोत्सव को सफल बनवाने मे दादा मित्र मंडल का बहुत बड़ा आधार है।



Comments
Post a Comment