भारत के सात्विक और चिराग पहली बार स्विस खुली स्पर्धा के फाइनल में
भारत के सात्विक और चिराग पहली बार स्विस खुली स्पर्धा के फाइनल में
धर्मेश यशलहा
सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी 26 मार्च को स्विस खुली स्पर्धा जीतते हैं तो यह खिताब पाने वाली भारत की पहली जोड़ी बन जाएंगी, स्विस खुली स्पर्धा का फाइनल खेलने वाली पहली भारतीय जोड़ी तो बन ही गई है,
बासेल स्विट्जरलैंड में योनेक्स स्विस खुली सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा में दूसरे क्रम के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भारतीय समयानुसार क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल एक ही दिन 25 मार्च को खेले, रात पौने तीन बजे (24मार्च की रात) तक हुए क्वार्टर फाइनल मैच में डेनिश जोड़ी को हराने के बाद विश्व नंबर 6 सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने 25 मार्च की रात सेमीफाइनल में तीसरे क्रम के मलेशिया के ओंग येव सिन और तेओ इई यि को एक घंटे 9मिनट के कड़े संघर्ष में 21-19,17-21,21-17 से हराया, वे दूसरी बार इस स्पर्धा के सेमीफाइनल में खेले हैं,2021में सेमीफाइनल खेले थे,
सात्विक और चिराग ने पहले गेम में 16-12 की बढ़त ली, विश्व नंबर 8 मलेशियाई जोड़ी ने 16-16कर 19-17 की बढ़त ली, लेकिन भारतीय जोड़ी ने 23 मिनट में गेम जीत लिया, दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी 7-11, 9-13और 16-19 से पिछड़ कर 22 मिनट में हार गई,
तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी 1-2 और 2-3 के बाद 2-2और 3-3करने में सफल रही, 6-5 की बढ़त ली,6-6 हुआ,8-7 की बढ़त को 11 मिनट में 11-7 किया, फिर सात्विक और चिराग ने 15-8,17-11और 19-14 की बढ़त बनाई, मलेशियाई जोड़ी ने 17-19किया, लेकिन जीत भारत को मिली, सात्विक और चिराग की इस जोड़ी पर लगातार दो हार के बाद यह पहली और छठवें मुकाबले में तीसरी जीत हैं, इससे पहले भी सात्विक और चिराग ने ओंग और तेओ को 2021में स्विस खुली स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में 12-21,21-19,21-12 से हराया था, फिर 2021 में ही इंडोनेशिया मास्टर्स और विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय जोड़ी हार गई थी, इन दोनों के बीच हर बार संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ हैं,छह में से चार बार तीन-तीन गेम हुए हैं,
सात्विक और चिराग का फाइनल चीन के रेन झिआंग यु और तान क्विंग से है, विश्व नंबर 21 रेन झिआंग और तान ने सेमीफाइनल में विश्व नंबर 19 इंग्लैंड के बेन लाने और सीन वेंडी को 43 मिनट में 21-10,21-17 से हराया, पहला गेम 7-4और 12-6 की बढ़त लेकर आसानी से जीता, दूसरे गेम में 10-12और 12-13 से पिछड़ने के बाद चीनी जोड़ी ने 14-13 की बढ़त बनाई,14और 17 पर बराबरी के बाद जीत दर्ज की,
*विक्टर एक्सेलसेन और ली जी जिआ फिर उलटफेर के शिकार*
विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन आल इंग्लैंड के बाद स्विस खुली स्पर्धा में भी उलटफेर के शिकार हो गए, तीसरे क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चैन ने पहले क्रम के विक्टर एक्सेलसेन को 32 मिनट में 21-10,21-15 से हराकर उलटफेर किया, 33 वर्षीय चोयु की विक्टर पर लगातार सात पराजय के बाद पहली और 19 वें मुकाबले में तीसरी जीत हैं, चोयु इसके पहले विक्टर से आखिरी बार विश्व टूर फाइनल्स दिसम्बर 2019 में समूह लीग में तीन गेमों में जीते थे,वे विक्टर से सीधे दो गेम में पहली बार जीते हैं,
विश्व नंबर 37 जापान के कोकि वातनाबे ने दूसरे सेमीफाइनल में भी विश्व नंबर 4,दूसरे क्रम के मलेशिया के ली जी जिआ को 21-11,21-14 से हराकर उलटफेर किया , छठवें क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग और डेनमार्क की मिआ ब्लिचफेल्ड महिला एकल फाइनल में हैं, सेमीफाइनल में विश्व नंबर 11 पोर्नपवी ने विश्व नंबर 13 इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वार्दानी को 18-21 ,21-13,21-17 से और विश्व नंबर 23 मिआ ने विश्व नंबर 18 अमेरिका की झांग बेइवेन को 19-21,21-19,21-18 से हराया,
*सीधा प्रसारण नहीं!!*
विश्व बैडमिंटन महासंघ से अनुबंध के तहत स्पोर्ट्स 18-1को स्विस खुली बैडमिंटन स्पर्धा के मैचों का सीधा प्रसारण क्वार्टर फाइनल से करना हैं, लेकिन भारतीय खिलाडियों की चुनौती के बावजूद यह टेलीविजन चैनल बैडमिंटन मैचों का सीधा प्रसारण नहीं कर रहा हैं !!, जबरन ही टाटा महिला क्रिकेट लीग थोप रहा है !! प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन स्पर्धा के मैचों का भी सीधा प्रसारण रात सवा 11 या साढ़े 11 बजे के बाद ही किया था, जब सीधा प्रसारण दिखाना नहीं है तो अनुबंध क्यों कर रखा है ? क्या फाइनल मैचों का भी सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 नहीं करेगा? महिला क्रिकेट लीग ही दिखाता रहेगा?
सूदिरमन कप में भारत, मलेशिया और ताईपेई के साथ
विश्व सूदिरमन कप मिश्रित टीम फाइनल्स स्पर्धा के ड्रा 25 मार्च को डालें गए, चीन के सुझोयु में 14 से 21 मई तक होनेवाली इस स्पर्धा में भारत "स" समूह लीग में राष्ट्र मंडल खेल विजेता मलेशिया, ताईपेई और आस्ट्रेलिया के साथ हैं, मौजूदा विजेता चीन, योरोपीय विजेता डेन्मार्क, सिंगापुर और मिस्र के साथ 'अ' समूह में हैं,,पहला सूदिरमन कप 1989 में जीतने वाला इंडोनेशिया, सशक्त थाईलैंड, जर्मनी और कनाडा के साथ 'ब'समूह में हैं,गत चार में से तीन बार उपविजेता जापान, चार बार की पूर्व विजेता दक्षिण कोरिया, फ्रांस और इंग्लैंड के साथ 'द' समूह में हैं, हर समूह से दो-दो टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी,
*सिमरन और रितिका पोलिश खुली के क्वार्टर फाइनल तक*
भारत की सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर पोलिश खुली अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल तक खेली, तार्नोव, पोलैंड में हो रही स्पर्धा में सातवें क्रम की सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर, क्वार्टर फाइनल में दूसरे क्रम की कनाडा की केथरीन चोई और जोसेफिने वु से14-21,21-17,14-21 से हारी, सिमरन और रितिका ने दूसरे दौर में पोलैंड की पाउलिन और मग्डलेना को 21-13,21-14 से हराया, भारत के संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन दूसरे दौर में जर्मनी के फबियन रोथ से 19-21,21-13,12-21से एक घंटे में पराजित हुए,
धर्मेश यशलहा

Comments
Post a Comment