जिला कार्यालय पर आरओ ठन्डे पानी के प्याऊ का उटघाटन हुवा

 जिला कार्यालय पर आरओ ठन्डे पानी के प्याऊ का उटघाटन हुवा


महिला सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन और महिला मुस्कान सोसाइटी 

के सयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 21मार्च 2023 को कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित नेकी की दीवार पर आरओ पानी के केन के प्याऊ का शुभारम्भ माननीय कलेक्टर महोदया

निमाड़ प्रहरी 9977766399

श्रीमति भव्या मित्तलजी के करकमलो द्वारा किया गया इस अवसर पर महिला मुस्कान सोसाइटी की


संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती अंजू कटरवार ने बताया की जिला मुख्यालय होने से यहां प्रति दिन अनेक लोग अपने शासकीय कार्यों के लिए आते है गर्मी के मौसम को देखते हुये इन आने जाने वाले व्यक्तियों को ठंडा साफसुथरा पानी मिले इस हेतु से हमने यह आरओ ठन्डे पानी के प्याऊ का शुभारम्भ किया है उक्त जानकारी रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने दी इस अवसर पर पराग शुक्ल सर,डॉक्टर रमेश शर्मा धुँआधार और अंजू कतरवार रेखा भोंडवे, मंगला दुबे, सरोज ठाकुर, ममता ठाकुर, किरण बोदड़े, प्रेमलता सांकले, सुरेखा पाटिल,

सुरेखा शिन्दे, सुषमा गडोड़िया,सुनंदा गावंडे, ममता कौर,विजया महाजन, लक्ष्मीबाई आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा