ठाकुर श्री शिवकुमार सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन बुरहानपुर के तत्वाधान में आयोजित "सांस्कृतिक समारोह" का भव्य आयोजन किया गयाI
ठाकुर श्री शिवकुमार सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन बुरहानपुर के तत्वाधान में आयोजित "सांस्कृतिक समारोह पर्व-2023" का भव्य आयोजन किया गयाI
जिसमे हास्य कलाकार श्री एहसान कुरैशी एवं मुंबई की रॉक बैंड गायिका पूजा ठाकरे ने सभी बुरहानपुर वासियों का दिल जीत लिया. ठाकुर परिवार द्वारा सभी आथित्यजनों का स्वागत किया गया.
निमाड़ प्रहरी
इस दौरान बड़ी मां किशोरीदेवी जी, लोकप्रिय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया, पूर्व विधायक मंजू , तारिकादेवी ठाकुर,
जयश्री ठाकुर,धवल सिंह ठाकुर,आदित्य वीर सिंह ठाकुर, लयश्री ठाकुर उपस्थित रहेI
स्वागत के पश्चात एहसान कुरैशी जी ने अपनी हास्य व्यंगो से सबको हंसने पर मजबूर कर दिया उन्होंने बुरहानपुर को लेकर भी कई हास्य व्यंग पड़ेI उसके बाद मुंबई से आई रॉक बंद गायिका पूजा ठाकरे जी ने अपने संगीत से सारा सभाग्रह नांचने को उठ खड़ा हुआ,कार्यक्रम में
पूजा ठाकरे जी द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुति दी गईI इस दौरान पंडाल में ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने एंट्री लि तो देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के जमकर नारे भी लगाए गए.


Comments
Post a Comment