पुलिस के अथक प्रयासों से नीमसेठी जंगल कटाई में शामिल 5 और अतिक्रमणकारियों ने आज धुलकोट चौकी पर किया आत्मसमर्पण

 /


◆ *पुलिस के अथक प्रयासों से नीमसेठी जंगल कटाई में शामिल 5 और अतिक्रमणकारियों ने आज धुलकोट चौकी पर किया आत्मसमर्पण।


◆ *दो दिन में 11 अतिक्रमणकारी कर चुके है आत्म समर्पण।अतिक्रमणकारियों पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उन्हें वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।*

निमाड़ प्रहरी 9977766399

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंग कनेश के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस लगातार वन


अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है। वन अतिक्रमणकारियों की चुनौती से निपटने के लिए

बुरहानपुर पुलिस द्वारा रणनीति तैयार योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। पुलिस के सतत और अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि निमसेठी के जंगल की कटाई व अतिक्रमण में शामिल 5 और अतिक्रमणकारियों ने आज धुलकोट चौकी पर आत्मसमर्पण किया है।  *

(1)राजेश पिता बिल्लौर सिंह जाति बारेला उम्र 33 वर्ष निवासी उतांबी सरपंच फाल्या (2) भाईलाल पिता रेवल सिंह बारेला,उम्र 25 वर्ष, निवासी उतांबी सरपंच फाल्या (3) राकेश पिता फकरिया बारेला उम्र 30 वर्ष निवासी सराय तालाब फाल्या (4) रेवल सिंह पिता कमल बारेला उम्र 45 निवासी उतांबी सरपंच फाल्या (5) ठाकुर पिता रुमाल सिंह बारेला उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बेलथड़* ने आत्मसमर्पण किया है। मामला जंगल की कटाई से जुड़ा होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु सभी अतिक्रमणकारियों को वनविभाग के सुपुर्द किया गया है। दो दिन में कुल 11 अतिक्रमणकारी आत्मसमर्पण कर चुके है। पुलिस द्वारा लगातार वन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। आत्मसमर्पण करवाने की कार्यवाही में धुलकोट चौकी प्रभारी एएसआई सुरेंद्र राजपूत, प्र आर प्रताप तोमर, प्रआर जितेन्द्र रावत, प्रआर खूम सिंग, प्रआर हल्के राम, प्रआर संतोष, प्रआर कोमल, आर. मनोज, आर. अनिल, सैनिक रघुनाथ, सैनिक विजय शंकर का सराहनीय कार्य रहा।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा