पुनर्घनत्वीकरण योजना हेतु आपके नेतृत्व में बनाई गई नीति से प्रदेश के अन्य शहरों के साथ आज बुरहानपुर भी लाभांवित हुआ है
*मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात, पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत अतिरिक्त प्राप्त 24 करोड़ से फ्लाय-ओवर ब्रिज एवं स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स निर्माण की रखी मांग*
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर। बुरहानपुर की पुनर्घनत्वीकरण योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुलाकात कर योजनांतर्गत अतिरिक्त प्राप्त होने वाली 24 करोड़ की राशि से
प्रारंभिक प्रस्ताव में शहर की मूल आवश्यकता शहर के सुचारू आवागमन हेतु गणपति नाका थाना से जीजा माता चौराहा तक फोरलेन मार्ग एवं शनवारा गेट पर फ्लाय-ओवर ब्रिज (अटल सेतु)
का निर्माण एवं खेल की गतिविधियों के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय स्तर का किया जाए, जिससे खेल जगत में बुरहानपुर देश व दुनिया में स्थान बना सके, के निर्माण की मांग रखी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्रीमती चिटनिस ने पौधारोपण भी किया।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात के दौरान कहा कि
पुनर्घनत्वीकरण योजना हेतु आपके नेतृत्व में बनाई गई नीति से प्रदेश के अन्य शहरों के साथ आज बुरहानपुर भी लाभांवित हुआ है।
शहर के रहवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए शहर के नवीनीकरण का जो सपना देखा था उसे मात्र 2 वर्ष में ही फलीभूत होते देखकर हृदय प्रफुल्लित है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2018 में प्रारंभिक प्रतिवेदन के समय आयोजित बैठकों में जिन शासकीय संरचनाओं का निर्माण हमने आवश्यक समझा था और प्रस्तावित किया था जैसे कलेक्टेट का नवीनीकरण कर समस्त कार्यालयों को एक स्थान पर लाना,
ग्रामीण एवं शहरी तहसील भवन, जनपद पंचायत भवन एवं शहर के समस्त नगरीय एवं प्रदेशवासियों हेतु एक स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स तथा चिकित्सक, अन्य कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण, फ्लाय ओवर ब्रिज, ताप्ती नदी घाटों का सौंदर्यीकरण। इन्हें अब मूर्तरूप में धरातल पर लाने हेतु मेरे प्रयासों में आपका सहयोग अविस्मरणीय रहेगा।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि वर्तमान में इस योजना को तीन पैकेज में विभक्त कर निविदाओं के माध्यम से शहर की जीर्णशीर्ण अनुपयोगी भवनों की भूमि के विक्रय हेतु आमंत्रित निविदाओं में से शासन को वर्तमान गाईडलाइन पर आंकलित राशि 97 करोड़ से 24 करोड़ अधिक प्राप्त होना निश्चित ही शहर के विकास को एक आयाम प्रदान करेंगा। तृतीय पैकेज की निविदा भी आमंत्रित की गई है, शीघ्र ही इससे 12 से 15 करोड़ रूपए और अधिक प्राप्त हो सकेंगे। श्रीमती चिटनिस ने समस्त शहरवासियों एवं मेरी ओर से निवेदन किया कि इस अतिरिक्त प्राप्त होने वाली 24 करोड़ की राशि से प्रारंभिक प्रस्ताव शहर की मूल आवश्यकता शहर के सुचारू आवागमन हेतु गणपति नाका थाना से जीजा माता चौराहा तक फोरलेन मार्ग एवं शनवारा गेट पर फ्लाय-ओवर ब्रिज (अटल सेतु) का निर्माण तथा खेल की गतिविधियों के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय स्तर का किया जाए, जिससे खेल जगत में बुरहानपुर देश व दुनिया में स्थान बना सके, के लिए उक्त अतिरिक्त प्राप्त राशि का सदुपयोग के लिए स्वीकृति देकर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने की बात रखी।
दिनांक:- 04 अप्रैल 2023
01




Comments
Post a Comment