खरबूजा के फायदे जानते हैं आप? वजन करता है कंट्रोल, आंखों की भी बढ़ाता है रोशनी, जान लें खाने का सही तरीका
खरबूजा के फायदे जानते हैं आप? वजन करता है कंट्रोल, आंखों की भी बढ़ाता है रोशनी, जान लें खाने का सही तरीका निमाड़ प्रहरी 9977766399 एक्सपर्ट के मुताबिक, खरबूजा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, पानी, ऊर्जा, फॉस्फोरस, आयरन, पोटैशियम, कैलोरी, डायटरी फाइबर, फैट, मैग्नीशियम, जिंक, सोडियम, कई तरह के विटामिंस, थियामिन आदि से भरपूर होता है. इसके चलते ये कई क्रॉनिक बीमारियों से बचाव करता है. साथ ही आंखों की रोशनी भी बढ़ाते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर खरबूजा गर्मी का बेहतरीन फूड माना जाता है. 1. वजन को करता है कंट्रोल 2. आंखों के लिए लाभकारी 3. स्किन के लिए फायदेमंद इस तरह खरबूजा खाने से बचें एक्सपर्ट के मुताबिक, खरबूजे से बने जूस, स्मूदी या डेसर्ट से बचना चाहिए. क्योंकि ये कैलोरी और चीनी की मात्रा अधिक पाई जाती है. ऐसा करने से शरीर में मोटापा बढ़ता है. इसके अलावा देर रात खरबूजे का सेवन करने से बचना चाहिए. यदि आप रात को खाते हैं तो शुगर को प्रोसेस करना मुश्किल हो जाता है. यहां बताते चलें कि खरबूजे में फाइबर मौजूद होता है. इसके चलते इसका सेवन कम मात्रा में ही करना चाहिए. क्योंकि अधिक...