Posts

Showing posts from May, 2023

खरबूजा के फायदे जानते हैं आप? वजन करता है कंट्रोल, आंखों की भी बढ़ाता है रोशनी, जान लें खाने का सही तरीका

Image
  खरबूजा के फायदे जानते हैं आप? वजन करता है कंट्रोल, आंखों की भी बढ़ाता है रोशनी, जान लें खाने का सही तरीका    निमाड़ प्रहरी 9977766399 एक्सपर्ट के मुताबिक, खरबूजा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, पानी, ऊर्जा, फॉस्फोरस, आयरन, पोटैशियम, कैलोरी, डायटरी फाइबर, फैट, मैग्नीशियम, जिंक, सोडियम, कई तरह के विटामिंस, थियामिन आदि से भरपूर होता है. इसके चलते ये कई क्रॉनिक बीमारियों से बचाव करता है. साथ ही आंखों की रोशनी भी बढ़ाते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर खरबूजा गर्मी का बेहतरीन फूड माना जाता है. 1. वजन को करता है कंट्रोल 2. आंखों के लिए लाभकारी 3. स्किन के लिए फायदेमंद इस तरह खरबूजा खाने से बचें एक्सपर्ट के मुताबिक, खरबूजे से बने जूस, स्मूदी या डेसर्ट से बचना चाहिए. क्योंकि ये कैलोरी और चीनी की मात्रा अधिक पाई जाती है. ऐसा करने से शरीर में मोटापा बढ़ता है. इसके अलावा देर रात खरबूजे का सेवन करने से बचना चाहिए. यदि आप रात को खाते हैं तो शुगर को प्रोसेस करना मुश्किल हो जाता है. यहां बताते चलें कि खरबूजे में फाइबर मौजूद होता है. इसके चलते इसका सेवन कम मात्रा में ही करना चाहिए. क्योंकि अधिक...

बारिश आए और मारवाड़ में दाल बाटी ना बने,ऐसा हो ही नही स

Image
 दालबाटी बारिश आए और मारवाड़ में दाल बाटी ना बने,ऐसा हो ही नही सकता. देसी घी में डूबी बाटी तेज मसालों वाली दाल वाकई स्वाद के अनुभव को नया अहसास देती है. आइए आज हम बनाते है दाल-बाटी.. सामग्री बाटी के लिए………. आटा –चार कप बेसन –एक कप घी –एक कप दही –आधा कप अजवाइन –एक छोटा चम्मच नमक –स्वादानुसार विधि आटे में दही,बेसन ,घी ,अजवाइन तथा जरूरत के अनुसार पानी डाल कर नरम गूंध लें नींबू के आकार की गोलियाँ बना लें .ढक कर एक घंटे के लिए रख दें गर्म कोयले पर बारी बारी से सुनहरा होने तक सेक ले फिर गर्म घी में डाल कर रखें सामग्री दाल के लिए…………. मूंग की छिलके वाली दाल –सौ ग्राम चना दाल –पचास ग्राम अरहर दाल –पचास ग्राम उडद दाल –पचास ग्राम प्याज बारीक़ कटी –एक टमाटर बारीक़ कटा –एक हर धनिया –थोडा सा घी –दो छोटा चम्मच हल्दी –आधा छोटा चम्मच गर्म मसाला –आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च –एक बड़ा चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट –एक छोटा चम्मच हींग –चुटकी भर नीबू –एक विधि सभी दाले एक साथ उबाल कर रख लें .एक पतीली में दो चम्मच घी डाल कर जीरा,तेज पत्ता और चुटकी भर हींग डालें .प्याज तथा अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भूरा होने तक भून...

भोपाल समिती द्वारा महेश नवमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
श्री महेश नवमी महोत्सव भोपाल भोपाल समिती द्वारा महेश नवमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया निमाड़ प्रहरी . संपादक अश्विनी गुप्ता   खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें--9977766399 भोपाल समिती द्वारा महेश नवमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम भगवान महेश का अभिषेक, पूजा, अर्चना, विधिपूर्वक किया गया जिसमे समाज के सभी सदस्यो  द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया केन्द्रीय कार्यकारणी मे भोपाल  समिति से शामिल सदस्यो का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया भोपाल समिती की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया भोपाल स्थानीय समिति के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए  1)श्री प्रियेश मनोहरलाल जी बजाज (अध्यक्ष) 2) श्री विपिन धारवा (उपाध्यक्ष) 3) श्री मयूर हुकुमचंद जी गुप्ता (सचिव) 4) श्री आलोक झंवर (कोषाध्यक्ष) युवा संगठन से श्री शुभम मुकेश जी झंवर (अध्यक्ष) श्री  आकाश गुप्ता             (उपाध्यक्ष) श्री अंकित राधेश्याम जी गुप्ता ( सचिव) महिला संगठन से 1) श्रीमती सारिका मनीष जी गुप्ता (अध्यक्ष) 2) श्रीमती सरिता राजेश जी गुप्ता (सच...

हर चुनौती का सामना कर पत्रकार निभा रहा है अपना दायित्व पत्रकारिता के क्षेत्र में-- श्री मनोज तारवाला

Image
हर चुनौती का सामना कर पत्रकार निभा रहा है अपना दायित्व पत्रकारिता के क्षेत्र में-- श्री मनोज तारवाला निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया इस दिवस को लेकर 31 मई को पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला द्वारा पत्रकार साथियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम प्रकाश जयसवाल , जी मुकेश पूर्वे जी, तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला जी, ् ऐहकाम अंसारी जी,गणेश  दूंगे जी ,दुर्गेश शर्मा जी ,और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत के सभी सम्माननीय पत्रकार साथी युवा साथी मौजूद थे इस दौरान पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तरवाला जी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को इसलिए बनाया जाता है कि इस दिन 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार उदंत मार्तंड प्रकाशित हुआ था इसका प्रकाशन तत्कालीन कोलकाता शहर से पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने किया था तब से ही हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत हुई थी और आज तक जारी है इस दौरान शहर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पूर्वे जी ने कहा कि एक समय में पत्रकारिता इतनी आसान नहीं थी पत्रकारिता के क्षेत्र में कई चुनौतियां थी इस के बावजूद भी ...

महेश की शोभायात्रा आष्टा के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत

Image
 श्री महेश नवमी महोत्सव आष्टा की झलकियां- महेश की  शोभायात्रा आष्टा के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत  निमाड़ प्रहरी 9977766399 खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399   आष्टा (निमाड़ प्रहरी)  भगवान महेश की  शोभायात्रा आष्टा के प्रमुख मार्गो से निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत एवं सत्कार स्थानीय समिति के अध्यक्ष एवं समाज बंधुओं को साफा बांधकर फूल माला पहनाकर हुआ इसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और पार्षद गण द्वारा नागोरी परिवार द्वारा आर्य परिवार द्वारा स्वर्णकार समाज द्वारा हिंदू उत्सव समिति द्वारा व्यापार महासंघ एवं गल्ला व्यापारी अध्यक्ष द्वारा सिंधी समाज द्वारा शीतला माता मंदिर समिति द्वारा अनेकों जगह पुष्प वर्षा द्वारा भगवान महेश की शोभायात्रा का स्वागत हुआ इसके पश्चात  गीतांजलि गार्डन पर भगवान महेश की आरती आष्टा नगर के विधायक नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पार्षद गण जिला पंचायत अध्यक्ष एवं आष्टा समाज के सभी समाज बंधुओ और महिला मंडल आष्टा की अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष द्वारा की गई इसके पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया .. ...

कन्नौद स्थानीय समिति द्वारा महेश जयंती का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

Image
  कन्नौद  स्थानीय समिति द्वारा महेश जयंती का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया  निमाड़ प्रहरी 9977766399 कन्नौद   स्थानीय समिति द्वारा महेश जयंती का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया सभी वरिष्ठ जनों का शाल श्रीफल देके सम्मान किया गया और जिन बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में समाज का नाम रोशन किया उन्हें स्थानीय समिति की और से मैडल  सर्टिफिकेट प्रदान किये गए कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी समाज बंधुओं का एवं स्थानीय समिति युवा समिति का बहुत सहयोग रहा मैं उन सब का ह्रदय से धन्यवाद करता हु

श्री तारवाला के जन्मदिन पर रक्तदान कर युवाओं ने मनाया सार्थक जन्मदिन

Image
  श्री तारवाला के जन्मदिन पर रक्तदान कर युवाओं ने मनाया सार्थक जन्मदिन निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क प्रबंध संपादक मुकेश पाटीदार बुरहानपुर पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला के जन्मदिन के अवसर पर दिन भर कार्यक्रमों का दौर चलता रहा श्री तारवाला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शहर के ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया गौशाला पहुंचकर गौ सेवा की साथ ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया इस दौरान श्री मनोज तारवाला की पुत्री सृष्टि तारवाला,  विनोद बामले , सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया श्री तारवाला ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल जन्मदिन बनाना नहीं बल्कि सार्थक जन्मदिन बनाना है अपने जन्मदिन पर औरों के जीवन का भी ख्याल रखा जाए तभी जाकर सार्थक जन्मदिन बनता है हमारे युवा साथियों ने रक्तदान कर कर मेरा जन्मदिन सार्थक कर दिया मेरी सब से अपील है कि अपने जन्मदिन पर रक्तदान अवश्य करें रक्त बनाया नहीं जा सकता केवल एक दूसरे को दान करके रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है और किसी का जीवन बचाया जा सकता है

माहेश्वरी समाज द्वारा अपने वंश उत्पत्ति दिवस को बड़े धूमधाम से महेश नवमी महोत्सव के रूप में मनाया गया

Image
  स्थानी समिति खंडवा का आयोजन माहेश्वरी समाज द्वारा अपने वंश उत्पत्ति दिवस को बड़े धूमधाम से महेश नवमी महोत्सव के रूप में मनाया गया निमाड़ में महेश नवमी पर्व से केसरिया हुआ ..निमाड़ वेदांश माहेश्वरी प्रबंध संपादक निमाड़ प्रहरी खडवा[निमाड़ प्रहरी ] . प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज द्वारा अपने वंश उत्पत्ति दिवस को बड़े धूमधाम से महेश नवमी महोत्सव के रूप में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अश्विनी जी बाहेती अखिलेश जी गुप्ता के दिशा निर्देश एवं पीयूष कुमार भंसाली राष्ट्रीय महासचिव योगेश जी चांडक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के. Maheshwari सभा स्थानी समिति अध्यक्ष रितेश गुप्ता रुपेश गुप्ता सचिव महिला संगठन अध्यक्ष आराधना  सचिव श्वेता दाड़ युवा संगठन सारांश  आकाश बजाज सचिव के सानिध्य में संपन्न हुआ सर्वप्रथम वयोवृद्ध सम्मान श्री प्रेम नारायण जी गुप्ता श्री गोपीचंद जी माहेश्वरी श्री चांदमल जी करोड़ी श्री भिखारीलाल जी मालपानी श्री सुभाष चंद जी माहेश्वरी आदि का वयोवृद्ध सम्मान नारियल श्रीफल देकर लंबी उम्र की कामना की महिला वयोवृद्ध सम्मान में श्रीमती इंदिरा मोती...