माहेश्वरी समाज द्वारा अपने वंश उत्पत्ति दिवस को बड़े धूमधाम से महेश नवमी महोत्सव के रूप में मनाया गया
स्थानी समिति खंडवा का आयोजन
माहेश्वरी समाज द्वारा अपने वंश उत्पत्ति दिवस को बड़े धूमधाम से महेश नवमी महोत्सव के रूप में मनाया गया
निमाड़ में महेश नवमी पर्व से केसरिया हुआ ..निमाड़

वेदांश माहेश्वरी प्रबंध संपादक निमाड़ प्रहरी
खडवा[निमाड़ प्रहरी] .प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज द्वारा अपने वंश उत्पत्ति दिवस को बड़े धूमधाम से महेश नवमी महोत्सव के रूप में मनाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अश्विनी जी बाहेती अखिलेश जी गुप्ता के दिशा निर्देश एवं
पीयूष कुमार भंसाली राष्ट्रीय महासचिव योगेश जी चांडक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के. Maheshwari सभा स्थानी समिति अध्यक्ष रितेश गुप्ता रुपेश गुप्ता सचिव महिला संगठन अध्यक्ष आराधना सचिव श्वेता दाड़ युवा संगठन सारांश आकाश बजाज सचिव के सानिध्य में संपन्न हुआ सर्वप्रथम वयोवृद्ध सम्मान
श्री प्रेम नारायण जी गुप्ता श्री गोपीचंद जी माहेश्वरी श्री चांदमल जी करोड़ी श्री भिखारीलाल जी मालपानी श्री सुभाष चंद जी माहेश्वरी आदि का वयोवृद्ध सम्मान नारियल श्रीफल देकर लंबी उम्र की कामना की महिला वयोवृद्ध सम्मान में श्रीमती इंदिरा मोतीलाल जी श्रीमती सुमन अमृतलाल जी दाल श्रीमती रेशम मंगल चंद जी नागोरी चिंतामणि रमेश चंद जी गुप्ता श्रीमती पुष्पा कैलाश चंद जी आधी महिलाओं का भी सम्मान किया गया श्री महेश सम्मान से नवाजा गया अभिषेक देवेंद्र गुप्ता निमिष दिनेश चंद्र सारांश चांडक श्री अर्पित झावर वेंकटेश माहेश्वरी शिवानी चांडक प्रियांशी गुप्ता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कक्षा दसवीं एवं बारहवीं वर्ष 2023 जिसमें मेधावी छात्रा
समीक्षा दीपक महेश्वरी जिसने ट्वेल्थ में 91 लाकर परिवार का नहीं समाज का भी गौरव बढ़ाया
29 मई महेश नवमी प्रभात फेरी
जिसमें समाज के
युवा वर्ग प्रबुद्ध बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ओम नमः शिवाय जय कारों के साथ प्रात काल को भक्ति रस में भिगोया गया तत्पश्चात पूजन हवन और अभिषेक का आयोजन विधि विधान से किया गया संध्या बेला में भव्य चल समारोह
शुरू हुआ बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर चल समारोह में हिस्सा लिया
मातृशक्ति द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों
की प्रस्तुतियां दी गई विभिन्न स्थानों पर चल
समारोह का स्वागत भी किया गया 8:00 बजे धर्मशाला पहुंचकर सभी समाज जनों द्वारा
भगवान महेश की संध्या आरती एवं शिवजी की स्तुति कर
निमाड़ प्रहरी समाचार पत्र प्रबंध संपादक वेदांश माहेश्वरी द्वारा निमाड़ प्रहरी समाचार पत्र का निशुल्क वितरण किया गया
प्रभु को भोजन प्रसाद का नैवेघ लगाया गया! तत्पश्चात सभी समाज जनों ने प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा ..!
जय महेश समस्त सजातीय बंधुओं को महेश नवमी की हार्दिक शुभाकमनाएं.....
..
अश्विनी कुमार एम.कॉम एमबीए संपादक निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क &
डीएनपी न्यूज़ परिवार मध्य प्रदेश
..
अश्विनी कुमार एम.कॉम एमबीए संपादक निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क &
डीएनपी न्यूज़ परिवार मध्य प्रदेश

























Comments
Post a Comment