भोपाल समिती द्वारा महेश नवमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
श्री महेश नवमी महोत्सव भोपाल
भोपाल समिती द्वारा महेश नवमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
निमाड़ प्रहरी . संपादक अश्विनी गुप्ता खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें--9977766399
भोपाल समिती द्वारा महेश नवमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सर्वप्रथम भगवान महेश का अभिषेक, पूजा, अर्चना, विधिपूर्वक किया गया
जिसमे समाज के सभी सदस्यो द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया
केन्द्रीय कार्यकारणी मे भोपाल समिति से शामिल सदस्यो का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया
भोपाल समिती की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया
भोपाल स्थानीय समिति के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए
1)श्री प्रियेश मनोहरलाल जी बजाज (अध्यक्ष)
2) श्री विपिन धारवा (उपाध्यक्ष)
3) श्री मयूर हुकुमचंद जी गुप्ता (सचिव)
4) श्री आलोक झंवर (कोषाध्यक्ष)
युवा संगठन से
श्री शुभम मुकेश जी झंवर (अध्यक्ष)
श्री आकाश गुप्ता (उपाध्यक्ष)
श्री अंकित राधेश्याम जी गुप्ता ( सचिव)
महिला संगठन से
1) श्रीमती सारिका मनीष जी गुप्ता (अध्यक्ष)
2) श्रीमती सरिता राजेश जी गुप्ता (सचिव)
3) श्रीमती प्रियंका संदेश जी गुप्ता (उपाध्यक्ष)
समाज के वरिष्ठ सदस्यो द्वारा मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए गए
इसके पश्चात समिति के दिवंगत सदस्यो को याद किया गया एवं मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई
तत्पश्चात भोजन प्रसाद के लिए सभी सदस्यो को आमंत्रित किया गया
मयूर गुप्ता
सचिव
स्थानीय समिति भोपाल





Comments
Post a Comment