हर चुनौती का सामना कर पत्रकार निभा रहा है अपना दायित्व पत्रकारिता के क्षेत्र में-- श्री मनोज तारवाला

हर चुनौती का सामना कर पत्रकार निभा रहा है अपना दायित्व पत्रकारिता के क्षेत्र में-- श्री मनोज तारवाला


निमाड़ प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया इस दिवस को लेकर 31 मई को पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला द्वारा पत्रकार


साथियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार

राम प्रकाश जयसवाल ,

जी मुकेश पूर्वे जी, तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला जी,
ऐहकाम अंसारी जी,गणेश  दूंगे जी ,दुर्गेश शर्मा जी ,और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत के सभी सम्माननीय पत्रकार साथी युवा साथी मौजूद थे इस दौरान पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तरवाला जी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को इसलिए बनाया जाता है कि इस दिन 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार उदंत मार्तंड प्रकाशित हुआ था इसका प्रकाशन तत्कालीन कोलकाता शहर से पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने किया था तब से ही हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत हुई थी और आज तक जारी है इस दौरान शहर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पूर्वे जी ने कहा कि एक समय में पत्रकारिता इतनी आसान नहीं थी पत्रकारिता के क्षेत्र में कई चुनौतियां थी इस के बावजूद भी हमारा पत्रकार साथी हर समाचार को प्रमुखता से कवर करता था वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने बीते हुए पत्रकारिता के संघर्ष भरे दिनों के बारे में बताया कि उन्होंने किस तरह से पत्रकारिता की है पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने कहा कि हमारा पत्रकार साथी हर  चुनौतियां का सामना करके पत्रिका कर रहा है भले ही आज खबरें प्रसारित करने के संसाधन बहुत
ज्यादा 

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा