भारी बारिश से बीना- कटनी रेलवे मार्ग हुआ बंद, रीठी सलैया के यहां ट्रैक पर आया पानी, जरुआखेड़ा स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेन
भारी बारिश से बीना- कटनी रेलवे मार्ग हुआ बंद, रीठी सलैया के यहां ट्रैक पर आया पानी, जरुआखेड़ा स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेन
निमाड़ प्रहरी 9977766399
खड़वा (निमाड़ प्रहरी) बीती रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश से रीठी सलैया के पास ट्रैक पर पानी आ जाने से बीना -
कटनी रेलवे मार्ग बंद हो गया है, सागर जिले की लगभग हर स्टेशन पर यात्री ट्रेन खड़ी हुई है यात्री काफी परेशान है, वही कमलापति -रीवा यात्री ट्रेन लगभग 4 घंटे से जरूआखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है और मार्ग खुलने का इंतजार कर रही है वही ट्रेन में सवार यात्री काफी परेशान है जो 4 घंटे से स्टेशन पर ही रुके हुए हैं वहीं अब यात्रियों को खाने-पीने तक की भी परेशानी जाने लगी है बताया जा रहा है कि अब यह मार्ग काफी समय तक बंद रह सकता है जिसके बाद कई यात्री ट्रेन से उतरकर बसों के माध्यम से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए

Comments
Post a Comment