शेरा भैया के हस्तक्षेप से पुन: प्रारंभ हुआ मातृ सेवा सदन अस्पताल

 Press note - Breaking


शेरा भैया के हस्तक्षेप से पुन: प्रारंभ हुआ मातृ सेवा सदन अस्पताल

निमाड़ प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर शहर का 42 वर्ष पुराना मातृ सेवा सदन अस्पताल को स्वास्थ विभाग ने हठधर्मिता अपनाते हुए सील कर दिया, अस्पताल प्रबंधन के अध्यक्ष सुरेश श्रॉफ जी, सचिव सुनील कक्कड़


और अन्य सदस्यों ने इस कार्यवाही के बाद विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया से कल मुलाकात कर मामले की जानकारी दी और अस्पताल से सील हटवाने का अनुरोध किया. उक्त मामले को लेकर शेरा भैया ने तुरंत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के CHMO से अस्पताल में कमियों को दूर कर अस्पताल को पुन: प्रारंभ करने हेतु चर्चा की, उक्त वार्ता के 24 घंटे के भीतर ही अस्पताल चालू हो गया.  


आपको बता दें कि इस अस्पताल में गरीबों का उपचार बड़ी मात्रा में होता है. इसे सील होने ने कई गरीब परिवारजन सकते में आ गए थे किन्तु शेरा भैया के हस्तक्षेप से यह अस्पताल चालू होते ही गरीब लोगों में सुकून देखा गया.

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा