यातायात नियमों का पालन करना हर वाहन चालक की जिम्मेदारी
यातायात नियमों का पालन करना हर वाहन चालक की जिम्मेदारी
निमाड़ प्रहरी 9977766399
शहर की सड़कों पर प्रतिदिन हो रहे हादसों के लिए पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, ट्रेफिक इंजीनियरिंग आदि को दोषी ठहराना एक फैशन बन गया है।
देखने में आया है कि इंदौर की घने ट्रेफिक दबाव वाली सड़कों पर रांग साइड आना और रेड लाइट में वाहन भगा ले जाना आम बात है जो अधिकतर दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण के रूप में सामने आता है।
उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री मनीष अग्रवाल कहते हैं कि उनका विभाग लोगों को नियम पालन के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे पोस्टर, जन संवाद, हेलमेट वितरण, स्कूलों में शिक्षा, ट्रेफिक पार्क में कक्षा, यातायात प्रबंधन मित्रों के सहयोग से चौराहों पर समझाई आदि लगातार चला रहा है और उसके सकारात्मक परिणाम भी दिखाई पड़ रहे हैं।
अरे ओ भिया फेम यातायात सुधारक राजकुमार जैन जो सोशल मिडिया पर अपना अभियान पिछले 7 वर्षों से लगातार चला रहे है का के
कहना है कि यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं ना कि सिर्फ चालान वसूली के लिए। लेकिन लोगों के मन में यह बात घर कर गई है कि यातायात नियमों का पालन करना उनका काम नहीं है बल्कि वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करवाना पुलिस का काम है। हम अक्सर देखते हैं कि जहां पुलिस मौजूद नहीं होती वहां वाहन चालक धड्डले से नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं।
वस्तुत: यातायात नियम वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए इजाद किए गए हैं और उनका पालन आपकी अपने हित में है। हमें पुलिस की ओर नहीं देखकर अपनी स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। वो कहते हैं कि नियम पालन कर अपनी सुरक्षा करने के लिए हमें पुलिस क्यों चाहिए ?

Comments
Post a Comment