राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर पंचगव्य चिकित्सक सम्मानित

 -राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर पंचगव्य चिकित्सक सम्मानित 

- पंचगव्य थैरेपी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य देती है 

निमाड़ प्रहरी 9977766399

इंदौर, 30 जून ।राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर स्वर्णिम फ़ाउंडेशन द्वारा पंचगव्य चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।


बीएएमएस डॉ गौरव पंजारे ,डॉ वर्षा दुबे ,डॉ ज्योति महावर,डॉ संध्या पंजारे,डॉ ईश्वर धाकड और डॉ शादाब अहमद को माला , गिफ़्ट और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । सभी आयुर्वेद डॉक्टर पिछले कई वर्षों से पंचगव्य थैरेपी द्वारा सैकड़ों मरीज़ों का सफल उपचार कर रहे हैं ।इस अवसर पर समाजसेवी वीरेन्द्रकुमार जैन ने कहा कि देश के स्वास्थ्य के रक्षक भारतीय चिकित्सा पद्धति को प्रचारित कर देशवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए अपने समय,मेहनत और ज्ञान की भूमिका निभा रहे हैं ।डॉक्टर्स ने अपने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचगव्य थैरेपी मनुष्य को शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्रदान करती है ।फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक शारदा जैन ने स्वागत भाषण दीया ।विशाल जोशी ने आभार व्यक्त किया ।


भवदीय 

विवेक शारदा जैन 

अध्यक्ष 

स्वर्णिम फ़ाउंडेशन 


श्रीमान संपादक महोदय 

दैनिक 

सादर सचित्र प्रकाशनार्थ प्रेषित

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा