माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में आज झीरी की गौशाला में तुलादान का आयोजन किया गया
बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में आज झीरी की गौशाला में तुलादान का आयोजन किया गया
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में आज 23 जुलाई दोपहर 3:00 बजे
झीरी की गौशाला में तुलादान का
आयोजन किया गया जिसमें स्वयं के भजन वजन के बराबर गाय के खाने का चारा, चापड़ और गुड का दान किया गया।
यह गौशाला सिर्फ वृद्धा गायों की या छोटे बछड़ों की देखभाल करती है। इस तुलादान में 21 लोगों ने तुला दान किया जिसमें 6 जोडों ने भाग लिया। महिला मंडल के कुछ सदस्यों ने
अपनी स्वेच्छा से सहयोग राशि दान की। तुला दान का संकल्प पंडित जी के द्वारा मंत्रोचार के साथ कराया गया। सभी महिला सदस्यों ने गौ माता का पूजन एवं आरती की।इस कार्यक्रम में बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला मंडल के पदाधिकारी माया झंवर, सीमा दरगड, नम्रता मणियार, संजना तापड़िया प्रांजल दरगड ,उषा माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।




Comments
Post a Comment