रफी की याद में कल शाम का आनंद आनंद सर के साथ--

चर्चा चौपाल की:---

रफी की याद में कल शाम का आनंद आनंद सर के साथ--

निमाड़ प्रहरी 9977766399


. चर्चा चौपाल की त्रिलोक जैन

बुरहानपुर वैसे तो संगीत गीत ग़ज़ल मुशायरा और कविता के कद्रदान के रूप में जाना पहचाना जाता है।


एक दौर था जब यहां देश के नामी शायर और कवि अपने फनकार के दम पर यहां कविता एवं मुशायरा पढ़कर पूरे देश में ख्याति पाते थे यहां की


सुधी श्रोताओं ने संगीत के साथ साथ व्याख्यानमाला उनको भी उतना ही सम्मान दिया इन संगीत एवं काव्य प्रेमी

श्रोताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए
बुरहानपुर प्रेस क्लब द्वारा देश के महान फनकार स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर उनके गाए गीतों को लोगों के दिलों में फिर से मोहब्बत के तराने छेड़ने हेतु और मोहब्बत की नगरी को फिर से मोहब्बत की याद दिलाने हेतु 31 जुलाई को भारत के सबसे बड़े और शानदार जानदार मैक्रोविजन परिसर में बने ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें सभी संगीत प्रेमियों को बुरहानपुर प्रेस क्लब दिल की गहराइयों से आमंत्रित करता है आइए और संगीत का आनंद लीजिए जिस तरह से रफी का मतलब होता है विशिष्ट या उच्च और वह सचमुच महान थे, उसी प्रकार जीवन मैं आनंद भी अनिवार्य है इसी आनंद का रसपान करने हेतु आपके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है साथ ही साथ इसके साथ ही बनेंगे शिक्षाविद आनंद सर जो इस ऑडिटोरियम में 3000 श्रोताओं के बीच इस कार्यक्रम की एंकरिंग करेंगे जो हमारे लिए बहुत गौरव का क्षण होगा हम आभारी हैं मैक्रोविजन परिवार के जिन्होंने हमें इस कार्यक्रम में सहभागिता करने का मौका दिया

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा