रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर रोड ब्रिज सहित रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को लेकर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने डीआरएम से की मुलाकात, रखी अनेक मांगे

 रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर रोड ब्रिज सहित रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को लेकर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने डीआरएम से की मुलाकात, रखी अनेक मांगे

निमाड़ प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भुसावल रेल मंडल की


नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) इति पांडे से बुरहानपुर प्रवास के दौरान भेंट कर बुरहानपुर रेलवे

स्टेशन के विकास कार्यों एवं समस्याओं के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने भेंट के

बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य लालबाग में रेल्वे ओवर ब्र्रिज के कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं बुरहानपुर के चिंचाला में अंडर रोड ब्रिज के निर्माण को लेकर चर्चा की।

इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, गजेन्द्र पाटिल, संभाजीराव सगरे, विजय कार्ले, ज्योतिबा धड़स, दिलीप दिवेकर, आषीष षुक्ला, प्रकाष सलगर, करण चौकसे, राधेष्याम सोनी, लक्ष्मण गावड़े, याकुब भाई, श्याम कोष्टी, मछिन्दर सूर्यवंषी एवं सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा 104 रेल्वे मॉडल स्टेशन बनाए गए जिसमें से बुरहानपुर भी एक मॉडल स्टेशन है। बुरहानपुर ऐतिहासिक नगरी होने के कारण भी यहां सभी धर्मों के धार्मिक स्थल है। बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन यहां प्रतिदिन लगभग 5 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। वयोवृद्ध लोगों के लिए लिफ्ट, एक्सलेटर एवं स्टेशन का नवीनीकरण कार्य दिसम्बर 2021 तक किया जाना था आज दिनांक तक कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेल्वे स्टेशन पर बॉंड्रीवॉल नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों घुमते रहते है। नवीन पार्किंग स्थल भी शुरू नहीं होने के कारण वाहन पार्किंग में भी अव्यवस्था हो रही है। उन्होंने लिफ्ट, एक्सलेटर एवं स्टेशन का नवीनीकरण कार्य शीघ्रता-शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध किया।

इसी प्रकार बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के आगे लालबाग में रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण प्रगति पर है। राज्य सरकार का कार्य दिसंबर 2021 तक 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। रेल्वे द्वारा उनके हिस्से में अभी कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया है। जबकि राज्य शासन द्वारा रूपए 798 लाख रेलवे विभाग को जमा किया जा चुका है। कार्य जून 2022 तक पूर्ण करने का कमिटमेंट जनवरी 2022 में दिया गया था। इस कार्य को पूर्ण करने में अत्याधिक विलंभ हो चुका है। यह रेलवे ब्रिज बुरहानपुर शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। रेलवे स्टेशन के उस पर रहने वाले हजारों परिवारों को आने जाने में सहायक होगा। इस कार्य को शीघ्रता-शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने रेलवे स्टेशन के अप साइड व डाउन साइड आने-जाने वाले चिंचाला निवासी एवं यात्रियों के लिए अंडर रोड ब्रिज न होने के कारण जनसामान्य को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, कि समस्या से भी अवगत कराया। आकस्मिक बीमारी के चलते एंबुलेंस को भी घुम कर ले जाना पड़ता है तथा पटरी पार करते समय भी कई घटनाएं घट चुकी है। क्षेत्र की 15 हजार से 20 हजार जनसंख्या की देंनदिन जीवन की समस्याओं को ध्यान रखते हुए चिंचाला अंडर रोड ब्रिज निर्माण की मांग रखी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शिवाजी नगर, चिंचाला में रेलवे की पुलिया के पास पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी भर जाने से उन्हें समय-समय पर बहुत नुकसान होता रहता है। उन्होंने रेलवे बाउंड्रीवॉल से लगकर पक्का नाला बनावकर निकासी की जाए तो चिंचाला वार्ड के में बारिश का पानी भरने की समस्या को हल किया जा सकता है।


दिनांक:- 24 जुलाई 2023

01

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा