होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण किया गया।
बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आई फ्लू की रोकथाम के लिए समाज में होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण किया गया।
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर में बढ़ते हुए आई फ्लू के संक्रमण को देखते हुए बुरहानपुर जिला माहेश्वरी
महिला संगठन द्वारा आई फ्लू की
रोकथाम एवं उसकी तीव्रता को कम करने के लिए समाज में होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण किया गया। समाज के 100 से अधिक परिवारों को यह दवाई उपलब्ध कराई गई।
इस कार्यक्रम के दौरान माया झंवर, सीमा दरगड़, शुभदा झंवर ,नम्रता मणियार, अनिता मंत्री, स्मिता समधानी, स्वाति झंवर , सरला लखोटिया आदि उपस्थित थे।



Comments
Post a Comment