एक उम्मीदवार वोट मांगने के लिए एक बूढ़े आदमी के पास गया और 1000 रूपये पकड़ाते हुए कहा बाबा जी इस बार वोट मुझे दें मेहरबानी होगी .

 एक उम्मीदवार वोट मांगने के लिए एक बूढ़े आदमी के पास गया और 1000 रूपये पकड़ाते हुए कहा बाबा जी इस बार वोट मुझे दें मेहरबानी होगी .

बाबा जी ने कहा :

बेटा मुझे पैसा नहीं चाहिए पर तुम्हें वोट चाहिए तो एक गधा खरीद के ला दो !

उम्मीदवार को वोट चाहिए था वह गधा खरीदने निकला मगर कहीं भी 40,000 से कम कीमत  कोई गधा नहीं मिला तो वापस आकर बाबा जी से बोला : 


 मुझे मुनासिब कीमत पर कोई गधा नहीं मिला गधा कम से कम 40,000 का है इसलिए मैं आपको गधा तो नहीं दे सकता पर 1000 रुपए दे सकता हूं !

बाबा जी ने कहा :

चौधरी साहब मुझे और शर्मिंदा न करो तुम्हारी नजर में मेरी कीमत गधे से भी कम है जब गधा 40,000 से कम में नहीं बिका तो मैं 1,000 में कैसे बिक सकता हूं! 

 इसलिए इस बार भी चुनाव में वोट सोच समझकर दें

 अपनी और अपने वोट की क़दर करें । आपका मूल्य 1000 रुपए से कहीं अधिक है ।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा