मध्य प्रदेश चुनाव 2023 को लेकर संजीव श्रीवास्तव का आकलन : -
मध्य प्रदेश चुनाव 2023 को लेकर संजीव श्रीवास्तव का आकलन : -
निमाड़ प्रहरी - 9977766399
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने को लेकर घोषणाएं एवं चुनावी वादे करने लगे है ।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ - भाजपा सरकार को भ्रष्ट्राचार में लिप्त तथा गैर जिम्मेदार ठहरा रहे हैं
तथा सरकार के बनने के बाद जनता की खुशहाली की बात कर रहे हैं तो वहीं भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहिना योजना तथा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि , सेवानिवृत्तियों की पेंशन वृद्धि तथा चुनावी घोषणाओं के बाद प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाने का दावा कर रहे है. इस बार मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ जगह छोड़कर प्रत्येक सीट पर कांटे की टक्कर तथा दिलचस्प होने जा रहा है ।देश का संदेश के संपादक संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि प्रदेश में जो भी राजनीतिक दल सही टिकट वितरण करेगा सरकार उसी की बनेगी ।
श्री श्रीवास्तव के अनुसार चुनाव के परिणाम बाद बहुमत वाली पार्टी को 136 तथा विपक्ष में 86 सीट तथा 8 सीट अन्य को मिलेगी । अब देखना यह है कि कौन पार्टी जनता की पसंद के हिसाब से टिकट बाँटकर अपनी सरकार बनाती है । ज्ञातव्य रहे कि श्री संजीव श्रीवास्तव पूर्व में भी चुनावी आंकलन करते रहे हैं जो सही होते आये है ।


Comments
Post a Comment