बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा मिट्टी के गणेश जी अपने हाथों से बनाना इसकी कार्यशाला ली गई
बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा मिट्टी के गणेश जी अपने हाथों से बनाना इसकी कार्यशाला ली गई
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा मिट्टी के गणेश जी अपने हाथों से
बनाना इसकी कार्यशाला ली गई जिसमें 50 सदस्यों ने भाग लिया और अपनी
कलाकृति दिखाई। और गणेश चतुर्थी के पूजन के लिए अपने
हाथों से गणेश जी की प्रतिमा बनाई ,सभी ने हर्षोल्लास के साथ में भाग लिया।
जिसमें जिला अध्यक्ष माया झवर ,सचिव सीमा दरगड , शुभदा झंवर,नम्रता मनियर ,प्रवीणा वाहेती, मुस्कान लखोटिया, सोनल महेश्वरी, उषा मनिहार, अनीता शारडा,पूनम बिरला, प्रांजल दरगड, संजना तापड़िया इत्यादि सदस्य उपस्थित थे। और हमारे शिक्षक मंजूषा काले, अनिल पाखरे,दीपाली चिखलीकर, नीलिमा महाजन, आरती रायपुरे इनके प्रशिक्षण में मूर्तियां बनवाई गई।




Comments
Post a Comment