स्थानीय समिति क्षेत्र कन्नौद द्वारा भगवान शंकर जी के अभिषेक
सोमवार को स्थानीय समिति क्षेत्र कन्नौद द्वारा भगवान शंकर जी का अभिषेक
निमाड प्रहरी 9977766399
कन्नौद--श्रावन का 7वा सोमवार को स्थानीय समिति क्षेत्र कन्नौद द्वारा भगवान शंकर जी के अभिषेक का
कार्यक्रम रखा गया था जिसमें समाज के सचिन अंकिता काबरा एवं राजेश चंचल तापड़े द्वारा भगवान शंकर का अभिषेक किया गया।आरती एवं प्रसाद के लिए सभी समाज बंधुओं ने बहुत ही उत्साह से अपनी उपस्थिति प्रदान की।
समाज बंधुओं की भक्ति भावना सराहनीय है और समाज बंधुओं आगे आने वाले श्रावण सोमवार के आयोजन में उपस्थित होकर आरती एवं प्रसाद का लाभ लेना है और आयोजन को सफल बनाना है


Comments
Post a Comment