मारवाड़ी युवा मंच का प्रांतीय अध्यक्ष पहली बार होगा बुरहानपुर से विशाल सेठिया को मिला मौका
मारवाड़ी युवा मंच का प्रांतीय अध्यक्ष पहली बार होगा बुरहानपुर से विशाल सेठिया को मिला मौका
बुरहानपुर नि.प्र- देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच के चौथे कार्यकाल के लिए मध्य प्रदेश मैं प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में विशाल सेठिया
का चयन किया गया है । चुनाव अधिकारी कृष्ण कांत गर्ग ने उपरोक्त सूचना जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ की सहमति से मध्यप्रदेश में बुरहानपुर की मुख्य शाखा एवं चेतना महिला शाखा के साथ-साथ इंदौर शाखा ने सेठिया का नाम प्रस्तावित किया था l जिसे प्रदेशभर की शाखाओं ने निर्विरोध रूप से स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ की सहमति से उन्हें प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया । विशाल सेठिया बुरहानपुर के उद्योगपति जतनलाल सेठिया के पुत्र हैं वह इसके पूर्व बुरहानपुर की कार्यकारिणी एवं मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर अपना कार्यभार संभाल चुके हैं । यह पहली बार है जब बुरहानपुर के इतिहास में 23 वर्षों के बाद किसी युवा साथी को मारवाड़ी युवा मंच में प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है । इस नियुक्ति पर बुरहानपुर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिबड़ीवाल सचिव शुभम जैन , कमलनयन लाड़,दामोदर तोदी, रामेश्वर मंत्री, सुनील मूंदड़ा,रामकुमार अग्रवाल ,राजकरण बोथरा ,मुकेश देवड़ा, संदीप मंत्री, दुर्गेश शर्मा सहित इस नियुक्ति पर चेतना महिला शाखा की संगीता लड्ढा, रूपल मूंदड़ा, स्मिता पलोड आदि ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया

Comments
Post a Comment