ग्रामीणों ने की तेंदुआ की सवारी
इकलेरा माताजी के जंगल में मिला तेंदुआ ग्रामीणों ने की तेंदुआ की सवारी
निमाड़ प्रहरी-9977766399
सोनकच्छ पीपलरावां 29 अगस्त मंगलवार को करीब 2:00 बजे देवास जिले की टोंक खुर्द तहसील थाना पीपल रावां क्षेत्र में
प्रसिद्ध मां बिजासनी माता मंदिर ग्राम इकलेरा माताजी पर ग्रामीणों को नदी किनारे एक तेंदुआ दिखाई दिया तेंदुआ को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तथा तेंदुआ को पड़कर कर ले जाते हुए ग्रामीण जन ग्रामीणों ने जंगल में मिले तेंदुआ की दूरभाष पर खबर वन विभाग देवास व उज्जैन रेंज के अधिकारियों को दी तथा तेंदुआ को सुरक्षित जगह ले जाया गया समाचार लिखने तक वन विभाग की टीम भी इकलेरा माताजी
पहुंचकर तेंदुआ को अपने कब्जे में लिया गया है तेंदुआ के मिलने से किसी प्रकार की जनहानि के समाचार प्राप्त नहीं हुए हैं जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्र में तेंदुआ को मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है

Comments
Post a Comment