पीसीजी कॉलेज में मोटिवेशनल सेमिनार के साथ नवीन विद्यार्थियों का वेलकम

 पीसीजी कॉलेज में मोटिवेशनल सेमिनार के साथ नवीन विद्यार्थियों का वेलकम

निमाड प्रहरी 9977766399


पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में मोटिवेशनल सेमिनार के साथ नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों का वेलकम हुआ। सेमिनार में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में डॉ प्रवीण मालवीया रहे जो कि पंधाना शासकीय


महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। डॉ प्रवीण मालवीया सर ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कई प्रेरणादायी बाते उन्हें बताई। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को हमेशा प्रसन्नता के साथ कार्य करना चाहिये, और क्रोध से बचना चाहिये। समय के महत्व को कई उदाहरणों के द्वारा उन्होंने समझाया। विवेकानंद जी के कथन का उदाहरण देकर उन्होंने

समझाया कि  व्यक्ति अपने आप को कभी कमजोर ना समझे, वह हर कार्य कर सकता है। विद्यार्थियों के लिये उन्होंने कहा कि यदि आप मे श्रीराम जी जैसी विनम्रता, श्रीकृष्ण जैसी कुशलता एवम चाणक्य जैसी चतुरता हो तो वे जीवन की हर समस्या को समाप्त करते हुये सफलता प्राप्त कर सकते है। 

सेमिनार के प्रारम्भ में सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम एवम प्रबंधक श्री सतीश सर द्वारा अतिथि वक्ता डॉ प्रवीण मालवीया जी का स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राध्यापक पवन पाटीदार एवम डॉ रश्मि दीक्षित मेडम के द्वारा नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के लिये वेलकम स्पीच दी गयी। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम ने अपने उदबोधन में कहा कि आज के समय मे विद्यार्थियों को कौशल विकास पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये जिससे वे जीवन के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें, साथ ही मेडम ने विद्यार्थियों को नियम में बंधने की बात कही। सेमिनार का संचालन अमित शर्मा द्वारा किया गया एवम प्राध्यापिका श्रीमती निशा जैन द्वारा आभार माना गया। सेमिनार में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा