बड़ा तालाब में पानी बढ़ा, अब 2.45 फीट ही खाली

 बड़ा तालाब में पानी बढ़ा, अब 2.45 फीट ही खाली

आलोक रिचार्ज  भोपाल


राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज अति भारी बारिश होने का


अलर्ट भी जारी किया है। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे में भोपाल में करीब 1 इंच बारिश हो गई। वहीं, जिले में यह आंकड़ा 2 इंच तक पहुंच गया। शहर की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में भी पानी बढ़ गया। शाम तक लेवल 1664.35 फीट पहुंच गया। आज 0.20 फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है।


कोलार रोड के इलाकों में सुबह साढ़े 6 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जबकि 8 बजे तेज बारिश होने लगी। इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। अयोध्या बायपास पर भी मूसलाधार बारिश हो रही है। करोंद, होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, सिटी, छोला, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), अशोका गार्डन समेत कई इलाकों में तेज का दौर जारी है। दोपहर 2 बजे के बाद फिर से तेज बारिश शुरू हो गई, जो काफी देर तक जारी रही। शाम को भी बारिश हुई।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा