पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का संभाग स्तर खेल में चयन

 पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का संभाग स्तर खेल में चयन


निमाड़ प्रहरी 9977766399

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अंतर्गत पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस (पु) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


दोनों ही खेलों में पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय के विद्यार्थी विजेता रहे। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी विकास मोहे ने बताया कि चयनित विद्यार्थी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में इंदौर के डीएवीवी यूटीडी में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर बैडमिंटन में मोहित साहनी, रिचर्ड मैन्युअल, राज वाघ, हर्ष अग्रवाल एवं वरुण सोनी का चयन हुआ और टेबल टेनिस में मोहित साहनी, रिचर्ड मैन्युअल और विवस्वान शादीजा का चयन हुआ।

चयन समिति में अमित कुमार अब्राहम, संतोष भालसे, फईम कुरैशी, डॉ .दिपेश उपाध्याय,


अंशुल खत्री, डॉ एस.के सक्सेना,डॉ. एस एस डावर, डॉ.प्रेम सिंह मोरे उपस्थित रहे।

टीम के चयनित  खिलाड़ियों  को संस्था सचिव प्रज्ञान गुप्ता सर, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ . रीता सरमण्डल मेडम, प्रंबधक सतीश पटेल सर एवं क्रीडा अधिकारी विकास मोहे , सहायक प्राध्यापक पवन पाटीदार, महावीर जैन, सौरभ सिंह बिसेन, आकांक्षा जोशी,  सोनाली खतवासे एवम महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा