विधायक निधि से शिलमपुरा वार्ड मे हुए दो ट्यूबवेल, हर्षित ठाकुर ने ट्यूबवेल के कार्य का किया भूमिपूजन

 विधायक निधि से शिलमपुरा वार्ड मे हुए दो ट्यूबवेल, हर्षित ठाकुर ने ट्यूबवेल के कार्य का किया भूमिपूजन

निमाड़ प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर। वार्ड क्रमांक 4 शिलमपुरा में विधायक निधि से हुए ट्यूबवेल से वार्ड में हुआ जल संकट खत्म,


शिलमपुरा  क्षेत्र बड़ा होने के चलते विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने विधायक

निधि से उसे वार्ड में दो ट्यूबवेल करवाए। वार्ड में गुरुवार को हुए ट्यूबवेल में 4 इंच पानी लगा जिससे क्षेत्र वासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी।

शुक्रवार को भी एक और ट्यूबवेल के कार्य का भूमि पूजन किया गया।शिलमपुरा वार्ड शुक्रवार को  कांग्रेस पार्टी कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हर्षित ठाकुर ने विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह के विधायक निधि से हो रहे ट्यूबवेल के कार्य का भूमिपूजन किया।

वार्ड वासियों ने ठाकुर परिवार का धन्यवाद देते हुए कहा कई वर्षों से पानी का संकट हमारे वार्ड में था मगर अब ट्यूबवेल होने के कारण वार्ड में पानी की समस्या नहीं होगी यह कहते हुए वार्ड वासियों ने विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह का धन्यवाद किया। हर्षित ठाकुर ने जानकारी देते कहा की बुरहानपुर शहर में लगभग 52 लाख की लागत से जिस वार्ड में पानी की समस्या है उन वार्डों में ट्यूबवेल किए जाएंगे। जिस कारण शहर में पीने का पानी का जल संकट खत्म होगा।ट्यूबवेल के कार्य का भूमिपूजन विधिवत पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अजय बघेल, आयुष भावसार, इरशाद अंसारी, असलम खान, निर्मित शाह, अश्विन पाटिल, भावेश सिंह तोमर, देवेंद्र दुबे, शेख जावेद ,अज्जू मनके वाला, सीलमपुर के समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा