नेपा मिल प्रकरण में खंडवा सांसद पाटिल जी ने की मंत्री जी से भेट
नेपा मिल प्रकरण में खंडवा सांसद पाटिल जी ने की मंत्री जी से भेट
निमाड़ प्रहरी 9977766399
.बुरहानपुर ....खंडवा संसदीय क्षेत्र के नेपानगर विधानसभा में स्थित एक मात्र कागज कारखाना को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर चर्चा होने के उपरांत भी कोई हल ना निकलने पर खंडवा सांसद माननीय.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने नेपा विधायक श्रीमती सुमित्रा देवी कास्डेकर एवम नेपा मिल श्रमिक संघ के नेताओं के साथ भारी उद्योग मंत्री डाक्टर महेंद्रनाथ जी पांडे से भेंट कर नेपामिल के संबंध में चली आ रही लंबित बिंदुओं पर चर्चा की
, ज्ञात होवे कि,वर्तमान मे लोकसभा का विशेष सत्र जारी है। उसी अवसर पर सांसद श्री.पाटिल जी ने इस अवसर पर 2007 वर्ष से लंबित पे रिवीजन के साथ ही नेपा मिल मे
सेवा देने वाले सेवाधारी श्रमिकों को लंबी लीज पर रहते मकान देने संबंधी चर्चा की माननीय मंत्री जी ने सांसद श्री. पाटिल जी को आश्वस्त किया कि,श्रमिक संघ द्वारा आपके माध्यम से बताई
गई दोनों मांगे उचित होकर इसका निराकरण होना चाहिए। मंत्री जी ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए की इस सारे मुद्दो पर विस्तृत रूप से अध्ययन कर अवगत करे। प्रतिनिधि मंडल मे नेपा श्रमिक संघ के सर्वश्री संजय जी पवार,देवीदास जी लोखंडे,रविशंकर पवार,फिरोज खान, ओर हेमंत कारांगले आदि उपस्थित थे।



Comments
Post a Comment