भजन संध्या, आर्केस्ट्रा और महाभोग के बाद बाप्पा का विसर्जन
भजन संध्या, आर्केस्ट्रा और महाभोग के बाद बाप्पा का विसर्जन
बुरहानपुर शहर के सरस्वती कॉलोनी के नवयुवक गणेश मंडल द्वारा पूरे दस दिनों तक
विविध धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के बाद महाआरती और महाप्रसादी के बाद बाप्पा का विसर्जन किया गया।
नवयुवक गणेश मंडल के पंडित सचिन जोशी ने बताया कि सरस्वती नगर
में रोजाना विभिन्न कार्यक्रम कराए गए। इसी क्रम में गणेश जी की आखिरी रात को स्वर साधना संगीत ग्रुप के शिक्षक-शिक्षिकाओ द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आर्केस्ट्रा ग्रुप में योगानंद राठौड़, संतोष वाघमारे, मनोहर अकोले, विजय गौर, प्रकाश प्रजापति, अनिल राठौड़, भागवत राठौड़, ज्योतिबाला चौहान, नूतन सालवे,
कृतिका शर्मा और अर्चना शर्मा ने प्रस्तुति दी और रोशन जाधव ने तबले पर संगत देकर तथा प्रकाश जोशी ने हास्य व्यंग का संचालन कर सभी श्रोताओ को आधी रात तक उमंग में बांधे रखा।
इसके बाद अगले दिन डीजे की धुन पर गरबा गीतों पर थिरकते हुए महिला-पुरुषों ने बप्पा को बिदाई दी।


Comments
Post a Comment