अंधेरे में डूबी डाॅ बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा,चारों तरफ से घेरे हुए हैं अतिक्रमण
अंधेरे में डूबी डाॅ बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा,चारों तरफ से घेरे हुए हैं अतिक्रमण
बुरहानपुर
शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित डाॅ बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा को चारों तरफ अंडे वाले, फल वाले, तथा ऑटो रिक्शा वालों ने घेर रखा है, नगर पालिक निगम के कर्मचारियों ने भी गेट के सामने गड्ढा खोदकर दिया बाद में उसे समतल भी नही किया । रही सही कसर बिजली विभाग ने भी पूरी कर दी प्रतिमा के चारो तरफ अंधेरा करके। यहाँ पर एक भी लाईट नही चालू है जबकि इस क्षेत्र की स्ट्रीट लाईट और घरों की बिजली चालू है। स्थानीय पुष्पक बस स्टैंड से विभिन्न प्रदेशों के लोगों का आवागमन यही से होता है। महापुरुषों की प्रतिमाओं का इस तरह से देखभाल नही होना स्थानीय प्रशासन की गैर जिम्मेदारी प्रदर्शित होती है। महापुरुषों की प्रतिमाओं के प्रति यह घोर लापरवाही है। निवेदन है कि कृपया लाईट चालू करवाकर चारों तरफ से अतिक्रमण हटाया जाये।
Comments
Post a Comment