बालाजी की 100 वर्ष प्राचीन प्रतीमा को दराबे का भोग लगाया, मंदिर पर विशाल भंडारा संपन्न, 5000 भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की
बालाजी की 100 वर्ष प्राचीन प्रतीमा को दराबे का भोग लगाया, मंदिर पर विशाल भंडारा संपन्न, 5000 भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की
निमाड़ प्रहरी 9977766399
सर्वप्रथम बालाजी की 100 वर्ष प्राचीन प्रतीमा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई,
तत्पश्चात विशाल भंडारा प्रारंभ किया गया, जिसमें 5000 से अधिक भक्तों ने दाल, बाटी और दराबे की प्रसादी ग्रहण की। मंदिर के सेवक सुनील कंसे ने बताया कि वह पिछले 14 वर्षों से लगातार भंडारे का आयोजन करवा रहें है,
जिसमें हर वर्ष शहर के 5000 से अधिक भक्तगण प्रसादी ग्रहण करते हैं। भंडारा दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक चलता है। उन्होंने बताया कि यहां स्थापित बालाजी की प्रतिमा उनके दादा जी को 100 वर्ष पूर्व ताप्ती नदी के बहते पानी में मिली थी, तब से ही वह उक्त प्रतिमा को स्थापित कर पूजा पाठ करते हैं। वही 14 वर्ष से निरंतर भंडारे का आयोजन भी करते चले आ रहे हैं। यहां स्थापित बालाजी की प्रतिमा की विशेषता यह है कि वह अष्टधातु से बनी है। इस अवसर पर विषेश सहयोगी के रूप में गणेश कंसे, गौरव कंसे, प्रवीण पाटिल, राम सखाराम सोनवने, मनोज महाजन, लक्ष्मण महाजन, मनोहर महाजन, जगन महाजन, विश्वनाथ पाटिल, जयेंद्र जगताप, धनराज चंदेलकर, विराज सुराजीवाला सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहें।

Comments
Post a Comment