व्यय प्रेक्षक श्री हरि ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण, अधिकारियों से ली आवश्यक जानकारी
व्यय प्रेक्षक श्री हरि ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण, अधिकारियों से ली आवश्यक जानकारी
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर/31 अक्टूबर, 2023/-जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री वी.आर.हरि (आई.आर.एस.) ने आज जिला पंचायत कार्यालय में संचालित एमसीएमसी कक्ष का औचक निरीक्षण
कर व्यवस्थाओं एवं कार्यो का जायजा लिया।
उन्होंने एमसीएमसी टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए निर्देश दिये कि पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखी जायें एवं बारीकी से जांच कर विज्ञापन प्रमाणित किया जाये।
व्यय प्रेक्षक श्री हरि ने एमसीएमसी कक्ष में उपस्थित अधिकारियों से प्रतिदिवस निर्धारित प्रपत्रों में भेजी जाने वाली जानकारी के संबंध में चर्चा की एवं प्रपत्रों का अवलोकन भी किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, सदस्य सचिव एमसीएमसी सुश्री आशा उइके, जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण श्री हेमंत धार्मिक, परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment