मारवाड़ी युवा मंच डांडिया रास का भव्य आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच डांडिया रास का भव्य आयोजना
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर नि.प्र- अ. भा. मारवाड़ी युवा मंच बुरहानपुर के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर संभागीय स्तरीय डांडिया रास
का भव्य आयोजन श्री कृष्ण मंगल परिसर में सम्पन्न हुआ l प्रवक्ता रामकुमार अग्रवाल ने बताया की
डांडिया रास कार्यक्रम में शहर की 11 गरबा टीमो के अलावा लालमाटी की टीम ने भी सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई l सभी गरबा ग्रुपों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया l
संस्थापक अध्यक्ष कमलनयन लाठ ने बताया की निर्णायक अनामिका बोरोले , किरण रायकवार , किरण पटेल द्वारा
प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार घोषित किये गये l पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता एवं लक्षमण मित्तल ने बताया की प्रथम पुरस्कार शाह एन शाह ग्रुप 21000 ,द्वितीय पुरस्कार श्रीनाथ गरबा मंडल एवं मा शाकम्भरी गरबा मंडल को 15 – 15 हजार की नगद राशी एवं तृतीय पुरस्कार मेट्रो डांस क्लास एवं जय माँ आशा देवी मंडल लालमाटी को 11 -11 हजार की नगर राशी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये साथ ही सम्पूर्ण गरबा रास कार्यक्रम के अंतर्गत बेस्ट मेल का अवार्ड कान्हा पाटिल लालमाटी एवं बेस्ट फिमेल कनिष्का शाह 2100 – 2100 की राशी एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानीत किया गया l
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित डांडिया रास आयोजन के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त टीमो के अलावा बाकि समस्त टीमो को 1500- 1500 की राशी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अ. भा.मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल सेठिया के करकमलो से सम्पन्न हुआ एवं विजेताओ को आपके करकमलो से अवार्ड वितरित किये गये l इस अवसर पर प्रमोद भंडारी , प्रदीप कसेरा , पुनीत पुजारी , गोविदं देवड़ा , दीलिप कासलीवाल , गौरव गंगवाल , आकाश अग्रवाल , संदीप पारीख , गौरव अग्रवाल, परमेश्वर शर्मा , नरेन्द्र देशमुख उपस्थित थे l




Comments
Post a Comment